पाकिस्तान के 'प्रोपगैंडा विभाग' से आसिफ गफूर की हुई छुट्टी, इन्फैंट्री डिवीजन में भेजे गए 

Asif Ghafoor : डीजी आईएसपीआर पद पर रहते हुए आसिफ गफूर ने भारत के खिलाफ झूठ का प्रोपगैंडा चलाया। कश्मीर सहित कई मुद्दों पर गफूर ने गलत तथ्य एवं आंकड़े पेश किए और इनके लिए उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा। 

Pak Military Spokesperson Major General Asif Ghafoor Replaced, Shifted to Infantry Division, पाकिस्तान के प्रोपगैंडा विभाग से आसिफ गफूर की हुई छुट्टी, इन्फैंट्री डिवीजन में भेजे गए
डीजी आईएसपीआर पद से हटाए गए आसिफ गफूर। 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर पद से हटाए गए मेजर जनरल आसिफ गफूर
  • सेना के प्रवक्ता के रूप में भारत के खिलाफ फैलाया लगातार झूठ और प्रोपगैंडा
  • बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सुर्खियों में आए, झूठ बोलने पर कई बार हुए ट्रोल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) पद से मेजर जनरल आसिफ गफूर को हटा दिया गया है। गफूर की जगह मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार को पाक सेना की मीडिया इकाई का नया प्रमुख बनाया गया है। नए आईएसपीआर की घोषणा गुरुवार को हुई। डॉन न्यूज टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घोषणा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के बाद हुई है। बताया गया कि इस बैठक में सेना से जुड़े पेशेवर मामलों पर चर्चा हुई।

आईएसपीआर पद से हटने की जानकारी गफूर ने अपने ट्विटर पोस्ट से दी। उन्होंने कहा, 'इस पद पर रहते हुए मैं जिन लोगों से जुड़कर रहा, उन सभी को धन्यवाद।' नए डीजी आईएसपीआर को धन्यवाद देते हुए गफूर ने लिखा, 'देश की सभी मीडिया को मेरा विशेष धन्यवाद। पाकिस्तान के लोगों ने जो प्यार और समर्थन दिया है उन्हें बयां नहीं कर सकता।' डीजी आईएसपीआर पद पर आसिफ गफूर की नियुक्ति दिसंबर 2016 में हुई। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम बाजवा की जगह ली थी। 

डीजी आईएसपीआर पद पर रहते हुए आसिफ गफूर ने भारत के खिलाफ झूठ का प्रोपगैंडा चलाया। कश्मीर सहित कई मुद्दों पर गफूर ने गलत तथ्य एवं आंकड़े पेश किए। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल का शिकार होना पड़ा। 

बता दें कि आसिफ गफूर बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद सुर्खियों में आए। गफूर ने कहा कि बालाकोट में कोई एयर स्ट्राइक नहीं हुआ और वहां कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद सेना के प्रवक्ता के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के झूठे प्रोपगैंडा को फैलाने के लिए भारत के बारे में गलत आंकड़े और ब्योरे पेश किए। यही नहीं, गफूर ने पाकिस्तानी ड्रोन्स के मार गिराने पर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया। जेएनयू हिंसा पर दीपिका पादुकोण के समर्थन में भी उन्होंने ट्वीट किया।

अगली खबर