न्यूयार्क : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आवाज किस तरह दबाई जाती है, इसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ पाकिस्तान में सिंध और बलूच समुदाय के लोगों ने भी पाकिस्तान की सरकार और सेना पर उनके दमन का आरोप लगाया है। सिंधी व बलूच समुदाय के लोग इसे लेकर आए दिन प्रदर्शन करते रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तानी मिशन के समक्ष अपना विरोध जताया।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के दमन के खिलाफ इन लोगों ने नारे लगाए। उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां भी नजर आईं। कोरोना काल में हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पाकिस्तानी हुक्मरानों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनका प्रदर्शन सिंध व बलूचिस्तान प्रांत में सरकार व सेना के खिलाफ आवाज उठाने वालों के रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाने को लेकर मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस पर हुआ है।
इस खास दिन पर अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन में भी पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पाक हुक्मरानों के खिलाफ आवाज उठाई। अमेरिका के न्यूयार्क में जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के दमन और उनके खिलाफ अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया, वहीं ब्रिटेन में सिंधी व बलूच समुदाय के लोगों ने संसद व प्रधानमंत्री आवास के बाहर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।