पाकिस्‍तानी कॉलमनिस्‍ट का विस्फोटक खुलासा! कांग्रेस शासन के दौरान भारत दौरे पर ISI के लिए एकत्र की थी जानकारियां

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Jul 11, 2022 | 10:43 IST

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार और कॉलमिस्ट ने इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया है जिससे भारत में बहस छिड़ना तय है। मशहूर कॉलमिस्ट नुरसत मिर्जा ने अपने भारत दौरे को लेकर कई बातें कहीं हैं।

Pakistani columnist Nusrat Mirza says he gathered information for ISI during his India visit
भारत दौरे के दौरान आईएसआई के लिए कई जानकारियां जुटाई - मिर्जा 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के कॉलमिस्ट ने इंटरव्यू में किए कई खुलासे
  • भारत दौरे के दौरान आईएसआई के लिए कई जानकारियां जुटाई - मिर्जा
  • मिर्जा ने कहा वो 2011 में आए थे भारत दौरे पर

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान के मशहूर कॉलमनिस्‍ट नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्‍यू में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एक यूट्बूयर शकील चौधरी को दिए इंटरव्यू में नुरसत मिर्जा ने कहा कि उन्होंने भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जानकारियां एकत्र की थी। सोशल मीडिया में उनका ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है। नुसरत मिर्जा 2011 में उस समय भारत दौरे पर आए थे जब हामिद अंसारी देश के उपराष्ट्रपति थे।

क्या कहा मिर्जा ने

इंटरव्यू में मिर्जा कहते हैं, 'जब हामिद अंसारी साहब नायब सदर (उपराष्ट्रपति) थे तो हमें बुलाया गया था। एक बहुत बड़ा सेमिनार था... मैं कहता हूं कि आपकी बात ठीक है, हम भी बहुत बड़े एक्सपर्ट नहीं हैं। लेकिन हम मुगल हैं, हमने वहां (भारत) हुक्मरानी की है तो हम वहां के हालात को अच्छी तरह जानते हैं। भारत का जो कल्चर है उसको हम समझते हैं, उनकी कमजोरी को हम जानते हैं। अब मसला ये है कि पाकिस्तान में कोई ऐसा आदमी नहीं है कि जो हमारा अनुभव है या वहां जो हमने तजुर्बा हासिल किया उससे, उससे उसे कोई भी इत्‍तेफाक नहीं है।'

ISI चीफ को दी जानकारी

मिर्जा आगे कहते हैं, '2011 में मैं दिल्ली गया था, जो जफर इस्लाम साहब हैं जो वहां एक अखबार निकालते हैं, उन्होंने हमें बुलाया था। क्षेत्रीय स्तर पर हम समझते हैं। बात ये है कि आपको जो काम करना है, अपने यहां पाकिस्तान में क्या होता है कि जो एक चीफ रिटायर हुआ तो वो नए चीफ फिर अपने हिसाब से काम करता है। डीजी आईएसआई खुर्शीद चले गए उन्होंने मुझे कहा कि आईएसआई के नए चीफ कियानी को दे दो। इस पर मैंने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि वो खुद कियानी को से जानकारी दे दें। फिर उन्होंने वो जानकारी कियानी को दे दी।'

Pakistan गजब है! रेस्टोरेंट में पाकिस्तान के एक मंत्री अहसान इकबाल को देखते ही लोग चिल्लाने लगे 'चोर-चोर'-Viral Video

एफएटीएफ ने बांधे हाथ पैर

एफएटीएफ का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'बाद में आर्मी के किसी ब्रिगेडियर ने मुझे कॉल किया और कहा कि साहब ऐसी जानकारी हमें और मिल जाए तो अच्छा है। मैंने कहा कि ये जानकारी काफी नहीं है? इसी पर काम करो। ऐसा नहीं कह सकते हैं कि आईएसआई वहां के हालात नहीं जानती है, वो वहां के हालात अच्छी तरह जानती है। वहां के सारे शहरों के बारे में इनके पास जानकारी है। उनकी जो लीड़िग है, उनकी जो कमजोरियां हैं उनके बारे में अच्छे से जानती हैं। लेकिन उसको इस्तेमाल नहीं करते हैं।  जब से एफएटीएफ आया है तब से पाकिस्तान ने वहां पर (भारत में) कोई एक्टिविटी नहीं की है, उसके हाथ पैर बंधे हैं।'

अगली खबर