इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने से पहले एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 90 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे। पीआईए का एयरबस ए-320 लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले मॉडल कॉलोनी के समीप दुर्घटना का शिकार हुआ। दुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में धुएं का भारी गुबार उठते हुए देखा जा सकता है। शुरुआती जांच में विमान के लैडिंग गियर में खराबी आने की बात कही गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
पाकिस्तानी मीडिया में इस हादसे को लेकर ये जानकारियां दी गई हैं
इमरान खान ने शोक जताया
इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक जताया है। खान ने अपने एक ट्वीम में कहा, 'पीआईए के विमान हादसे की खबर पाकर अत्यंत दुखी और सदमे में हूं। मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस घटना की तुरंत जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिजनों के प्रति मैं शोक प्रकट करता हूं।'
2016 में भी हुआ विमान हादसा
साल 2016 में भी पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस समय पीआईए का यात्रा विमान पीके-661 सात दिसंबर को इस्लामाबाद जाते समय हादसे का शिकार हो गया। इस विमान ने चितराल से उड़ान भरी थी। इस विमान में 48 लोग और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।