दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट की कराची में हुई आपात लैंडिंग, 100 से ज्यादा यात्री सवार

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कतर एयरवेज ने कहा, 'इस घटना की जांच की जा रही है। इस विमान के यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं।'  

Qatar Airways Delhi to Doha flight diverted to Pakistan (Karachi) airport
दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट की कराची में आपात लैंडिंग। -फाइल पिक्चर  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली : दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरने वाले कतर एयरवेज के एक विमान की सोमवार को कराची में आपात लैंडिंग हुई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विमान के कार्गो वाले हिस्से से धुआं निकलने का संदेह होने पर विमान को कराची में उतारने का फैसला लेना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक विमान संख्या QR579 में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। विमान कंपनी का कहना है कि यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कतर एयरवेज ने कहा, 'इस घटना की जांच की जा रही है। इस विमान के यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं।'  

बयान के मुताबिक कराची एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित लैंडिंग हुई। विमान से यात्रियों को उतरने के बाद उन्हें तत्काल आपात सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।  

अगली खबर