एक पंथ ऐसा भी! जहां धर्मगुरु ने अपने शिष्यों से कहा- जितनी ज्यादा पीओगे, उतने ज्यादा पैसा बरसेंगे

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Jul 22, 2022 | 14:05 IST

सोशल मीडिया पर एक ऐसे पंथ का किस्सा वायरल हो रहा है जिसका मुखिया लोगों से ज्यादा से ज्यादा ड्रिंक करने का आह्वान कर रहा है और कह रहा है कि वो इसके बाद अमीर हो जाएंगे।

Religious cult leader told followers the more drunk you are, the more money you get
थाइलैंड का है मामला, अचानक से बढ़ने लगी है धर्मगुरु के शिविर में जाने की मांग 
मुख्य बातें
  • अपने शिष्यों से बोला धर्मगुरु- जितना नशे में रहोग, उतने ज्यादा पैसे 
  • थाइलैंड का है मामला, अचानक से बढ़ने लगी है धर्मगुरु के शिविर में जाने की मांग
  • एक टिक टॉकर ने वीडियो बनाकर कर दिया था वायरल

नई दिल्ली: थाईलैंड में एक धर्म गुरु का वीडियो वायरल हो रहा है। यह धर्म गुरु अपने शिविर में लोगों को अधिक से अधिक पीने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है ताकि उन्हें अधिक पैसा मिल सके। इस देश में यह एक असामान्य नया पंथ सामने आया है और जिसका धर्मगुरु लोगों से नशे में आने का आग्रह कर रहा है। थाईलैंड में मीडिया सूत्रों के अनुसार, नया समूह थाईलैंड के महा सरखम प्रांत के च्यांग यूएन जिले में फ्रा महा मुनी ख्रु थाम गाओ गोट नामक जगह पर यह आयोजन हो रहा है।

महिला ने वीडियो बनाकर किया वायरल

इसका खुलासा तब हुआ  जब एक महिला टिक-टॉकर ने यहां का दौरा किया और पंथ में शामिल हो गई। वहाँ रहते हुए, उसने देखा कि धर्मगुरु जिसे फ्रा अजर्न कम्पी या रुए सी खाम फी के नाम से जाना जाता है, वह अपने पंथ में शामिल होने वाले सभी लोगों को नशे में आने के लिए प्रोत्साहित  कर रहा है और फिर खुद पीते रह रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वहां लोग खाने-पीने के लिए फर्श पर बैठे हैं तथा सभी सफेद पोशाक और लाल हेडबैंड पहने दिखाई दे रहे हैं।

यूजर ने लिखा: 'यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो समारोह में शामिल हों।समारोह आपके भाग्य और भाग्य को खोल देगा - जब आप समारोह में हों तो शराब पीना बंद न करें। गोल्ड पाने के लिए बीयर पीना, अमीर बनने के लिए चावल की व्हिस्की पीना। जितना अधिक आप नशे में होंगे, उतना अधिक पैसा मिलेगा। #PhraAjarnKampee।'

चलती मेट्रो में अचानक इस गाने पर डांस करने लगी लड़की, देखते रह गए यात्री, वीडियो वायरल

एडवांस में हो रही है बुकिंग

नए पंथ की खबर थाईलैंड में तेजी से फैली, और यह पहले से ही इतना लोकप्रिय हो गया है कि अब आपको इस पंथ के धर्मगुरु से मिलने के लिए एडवांस में बुकिंग करनी होगी - प्रति दिन केवल 50 लोगों को ही अनुमति है। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, धर्मगुरु ने स्वीकार किया कि 'समारोह ने किसी को भी अमीर नहीं बनाया बल्कि लोगों को अपने पैसे के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।'

कही ये बात

उन्होंने दावा किया कि बहुत से लोग उनके पास वापस आते हैं क्योंकि वे उनके एक समारोह में शामिल होने के बाद सफल हुए। उन्होंने आगे कहा कि अनुयायियों को अभी भी अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। धर्मगुरु ने कहा कि 'समारोह ने लोगों को केवल शराब पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया। अनुयायियों को योग्य बनाने और मंदिरों को दान करने की भी आह्वान किया।'

Husband Torcher: पति ने पत्नी को दी तालिबानी सजा, जानवरों के खंभे से बांधकर लाठी से पीटा, वीडियो वायरल

अगली खबर