Blast in Afghanistan: दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम धमाका, 9 की मौत

दुनिया
भाषा
Updated Oct 01, 2020 | 12:03 IST

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है।

Suicide bomber kills nine at checkpoint in south Afghanistan
दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम धमाका, 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में 9 लोगों की हुई मौत
  • सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गया आत्मघाती कार बम विस्फोट
  • किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

काबुल:  दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में चार नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ओमर ज़वाक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह आत्मघाती हमला नहरी साराह जिले में बुधवार देर रात हुआ जिसमें एक छोटा बच्चा और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिस वक्त हमलावरों ने जांच चौकी को निशाना बनाया उस वक्त कुछ लोग एक वाहन से वहां से गुजर रहे थे। इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई।
फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आत्मघाती हमले की यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब तालिबान और अफानिस्तान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकारों के बीच कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता चल रही है। इस वार्ता का मकसद संघर्ष को समाप्त करना और देश में शांति और स्थिरता के लिए रूपरेखा तैयार करना है।

अगली खबर