Mogadishu Hotel Attack: सोमालिया में होटल पर आतंकी हमले में 8 की मौत, बड़ी तबाही की फिराक में थे आतंकी

सोमालि्या की राजधानी मोगोदिशू में आतंकियों मे मुंबई हमला जैसे वारदात को अंजाम दिया। होटल पर हुए आतंकी हमले में अब तक आठ लोगों के मारे जाने की खबर है।

somalia, terrorist attack, hotel
मोगादिशू के होटल पर आतंकी हमला 
मुख्य बातें
  • मोगादिशू के हयात होटल पर आतंकी हमला
  • 8 नागरिकों की मौत, 9 जख्मी
  • अल शहाब गुट ने ली जिम्मेदारी

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में होटल पर आतंकी हमले में 8 की मौत हुई है। आतंकी संगठन अल शहाब ने होटल को निशाना बनाया था। सुरक्षा बलों और आतंकियों से हुए मुठभेड़ में आठ नागरिकों की जान चली गई जबकि 9 लोग घायल हैं। आतंकियों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं। आतंकियों को होटल के एक कमरे में घेरा गया है। इस क्रम में ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

पहले और बैरियर फिर बाद में होटल के गेट में टक्कर
अल जजीरा के मुताबिक दो कारों में धमाके और गोलियों की आवाज से पता चला कि होटल पर अल शहाब संगठन ने आतंकी हमले को अंजाम दिया है। मोगादिशू आमीन एंबुलेस सर्विस से आब्दीकादिर आब्दीरहमान ने बताया कि करीब 9 लोगों को जख्मी हालत में होटल से बाहर निकाला गया। विस्फोटकों से लदी कार ने होटल हयात को निशाना बनाया। एक कार ने होटल के पास बने बैरियर में टक्कर मारी तो दूसरी कार ने होटल के गेट को टक्कर मारी। हमें उम्मीद है आतंकी होटल के अंदर ही हैं। 

अगली खबर