उत्तर कोरिया (North Korea) में नई बयार बह रही है सत्ता में 10 साल पूरे करने के बाद तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने ऐसा भाषण दिया है जिसने सारी दुनिया को हैरान कर दिया है, कहा जा रहा है कि पहली बार किम जोंग उन ने अपने भाषण में अमेरिका को कम कोसा है और परमाणु हथियारों का जिक्र न के बराबर किया है।
यही नहीं इस भाषण में किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के लिए साल 2022 का गोल भी सेट किया है, 2022 उत्तर कोरिया के लिए आर्थिक प्रगति और लोगों के लाइफस्टाइल को बदलने के लिए होगा। साल 2011 में हुए किम जोंग उन के पिता की मौत के बाद किम ने देश की बागडोर संभाली थी।
हाल के सालों में देखा गया है कि कैसे नए साल के मौके पर किम जोंग उन नई पॉलिसीज का ऐलान करते हैं, ऐसे ही किम ने द. कोरिया और अमेरिका के साथ कूटनीतिक रिश्तों को शुरू करने की बात कही थी।