दामाद जेरेड कुशनर को था कैंसर,जब ट्रंप बोले- सब ठीक हो जाएगा

दुनिया
भाषा
Updated Jul 26, 2022 | 16:48 IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जेरेड कुशनर को थायराइड कैंसर हो गया था। हालांकि कुशनर ने इसकी चर्चा अपने ससुर से डोनाल्ड ट्रंप से नहीं की थी

Jared Kushner, Donald Trump, Thyroid Cancer, White House
जेरेड कुशनर, डोनाल्ड ट्रंप के दामाद 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर जब अपने ससुर के कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के पद पर कार्यरत थे तब उन्हें थायराइड कैंसर का पता चला था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी मिली।‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगले महीने प्रकाशित होने वाले कुशनर के संस्मरण ‘ब्रेकिंग हिस्ट्री: ए व्हाइट हाउस मेमॉयर’ के अनुसार, कुशनर का कैंसर का इलाज किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी की बात बेहद गोपनीय रखी थी।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट
अक्टूबर 2019 में कुशनर को थायरॉयड कैंसर होने का पता चला था, ‘‘जब वह चीन के साथ एक व्यापार समझौते पर चर्चा में शामिल थे।’’कुशनर (41) ने संस्मरण में लिखा है कि कैंसर ‘‘जल्दी’’ पकड़ में आ गया था, लेकिन ‘‘मेरे थायरॉयड के कुछ हिस्से को निकाले जाने की आवश्यकता थी’’। उन्हें यह भी चेतावनी दी गई थी कि उनकी आवाज को ‘‘क्षति’’ पहुंच सकती है।कुशनर ने संस्मरण में लिखा है, ‘‘सुबह जब मैं लुई वुइटन कारखाने के उद्घाटन में भाग लेने के लिए टेक्सास गया, तो व्हाइट हाउस के चिकित्सक सीन कॉनली ने मुझे एयर फोर्स वन के मेडिकल केबिन में खींच लिया।’’

जब कुशनर को कैंसर की दी गई जानकारी
कॉनली ने कुशनर से कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है और ‘‘ऐसा लगता है कि आपको कैंसर है। हमें तुरंत एक सर्जरी करने की आवश्यकता है।’’ कुशनर ने कॉनली से अनुरोध किया कि वह किसी को भी ‘‘विशेषकर उनकी पत्नी इवांका ट्रंप या उनके ससुर को’’ बीमारी और उसके इलाज के बारे में नहीं बताएं।कुशनर ने किताब में इस बारे में बहुत कम लिखा है कि उन्होंने जानकारी को सार्वजनिक क्यों नहीं किया। कुशनर ने संस्मरण में लिखा है कि ‘‘यह एक व्यक्तिगत समस्या थी।’’

ट्रंप का था यह जवाब
उन्होंने लिखा है ‘‘इवांका, उनके सहायक अव्राम एवी बर्कोविट्ज, ट्रंप के सहयोगी कैसिडी हचिंसन और व्हाइट हाउस के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी को छोड़कर मैंने व्हाइट हाउस में तत्कालीन राष्ट्रपति सहित किसी को भी कुछ नहीं बताया। मैंने अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया और इलाज चलता रहा। बहरहाल, ट्रंप को कुशनर की बीमारी की बात पता चल गई और सर्जरी के पहले उन्होंने इस बारे में अपने दामाद से बात की थी। कुशनर के अनुसार, जब उन्होंने ट्रंप से पूछा कि उन्हें उनकी बीमारी का पता कैसे चला तो ट्रंप का जवाब था मैं राष्ट्रपति हूं। मैं सब जानता हूं। मुझे पता है कि आपने इसे गोपनीय रखा है। मैं भी यही चाहता हूं। आप बिलकुल ठीक हो जाएंगे। आप बिल्कुल चिंता न करें।’’

अगली खबर