Turkey: तुर्की में भीषण सड़क हादसा, अलग-अलग सड़क हादसों में 32 लोगों की मौत और 51 घायल

दक्षिण-पूर्वी तुर्की में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मार्डिन में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 16 लोगों को कुचल दिया। गाजियांटेप में बस हादसे का शिकार हो गई।

Turkey At least 32 people killed in Turkey in separate crashes at accident sites
तुर्की में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटनाओं में 32 की मौत 
मुख्य बातें
  • तुर्की में भीषण सड़क हादसा, 2 अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 32 की मौत
  • पहला हादसा गाजियांटेप में हुआ, यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
  • दूसरा हादसा मार्डिन शहर में हुआ जहां बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला

Turkey Accident News: इस वक्त की बड़ी खबर तुर्की से आ रही है जहां दो भीषण सड़क हादसे हुए है। इन हादसों में 32 लोगों की मौच हो गई जबकि 52 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहला हादसा गाजियांटेप में हुआ हुआ जहां यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा मार्डिन शहर में हुआ जहां एक बेकाबू ट्रक ने लोगों रौंद दिया। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ। 

दो अलग-अलग हादसे

गाजियांटेप के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के क्षेत्रीय गवर्नर दावुत गुल ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आपातकालीन कर्मियों और पत्रकारों सहित सोलह लोगों की मौत हो गई थी। अन्य 20 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, 'जब फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और अन्य सहयोगी दुर्घटना स्थल पर मदद कर रहे थे तो तभी एक अन्य बस 200 मीटर पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससने मदद कर रही टीम और घायल लोगों को जमीन पर टक्कर मार दी।'

कई की हालत गंभीर

वहीं मार्डिन से 250 किमी (150 मील) दूर  एक ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों के बीच संबंध की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि दूसरी दुर्घटना में उनतीस लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। तुर्की की डीएचए समाचार एजेंसी की तस्वीरों में दिखाया गया है कि हादसे में एक एम्बुलेंस का पिछला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके चारों ओर मलबा बिखरा हुआ है।

अगली खबर