California Mid air collision: कैलिफोर्निया में हवा में दो विमानों में टक्कर, कई लोग हताहत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमान आपस में हवा में टकरा गए।इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि इस संख्या में इजाफा हो सकता है।

America, plane accident, California
कैलिफोर्निया में हवा में दो विमान टकराए (सौजन्य-City of Watsonville) 
मुख्य बातें
  • लैंडिंग से पहले हवा में टकराए थे विमान
  • करीब 200 फीट ऊपर हादसा
  • जांच में जुटीं एजेंसिया

गुरुवार को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में दो छोटे विमानों के बीच एक मध्य-हवाई टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए। यह घटना वाटसनविले शहर में उस समय हुई जब दो विमानों ने स्थानीय हवाईअड्डे पर उतरने का प्रयास किया था। जिस समय यह हादसा हुआ दोनों विमान करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थे। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।

 वाटसनविले नगर हवाई अड्डे पर हादसा
अधिकारियों ने ट्विटर के माध्यम से पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "दो विमानों के टकराने की कोशिश के बाद कई एजेंसियों ने वाटसनविले नगर हवाई अड्डे को जवाब दिया। हमारे पास कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द पूरी जानकारी साझा की जाएगी। 

अगली खबर