'हम जानते हैं वे कैसा महसूस कर रहे हैं', रूस-यूक्रेन जंग के बीच इन्‍हें याद आई 3 दशक पुरानी लड़ाई

दुनिया
भाषा
Updated Mar 06, 2022 | 17:38 IST

रूस-यूक्रेन युद्ध को देखकर बोस्निया के निवासियों को 1990 की लड़ाई याद आ गई, जब वे भी हर तरफ से गोलाबारी, बमबारी का सामना कर रहे थे। उन्‍होंने यूक्रेन के लोगों से सहानुभूति हो रही है, जो इस समय भीषण त्रासदी से गुजर रहे हैं।

'हम जानते हैं वे कैसा महसूस कर रहे हैं', रूस-यूक्रेन जंग के बीच इन्‍हें याद आई 3 दशक पुरानी लड़ाई
'हम जानते हैं वे कैसा महसूस कर रहे हैं', रूस-यूक्रेन जंग के बीच इन्‍हें याद आई 3 दशक पुरानी लड़ाई  |  तस्वीर साभार: AP

साराजेवो : यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों में रूस द्वारा की जा रही बमबारी की खबरों को देखकर बोस्निया के लोगों की, 1990 के दशक की लड़ाई की यादें ताजा हो गई। अमरा मुफ्तिक ने कहा, 'लंबा समय नहीं हुआ जब हम भी उनकी तरह थे।'

युगोस्लाविया के खूनी संघर्ष के दौरान बोस्नियाई सर्ब सैनिकों ने वर्ष 1990 की शुरुआत में साराजेवो को घेर लिया था। इसकी वजह से करीब 3.5 लाख लोग 46 महीनों तक फंसे रहे और रोजाना गोलाबारी, बिजली नहीं रहने, खाना-पानी और दवाओं की कमी और बाकी दुनिया से कटने का दर्द सहते रहे।

A soldier walks by an abandoned building of a former restaurant, destroyed during the Bosnian war on mount Trebevic near the capital Sarajevo, Bosnia, Thursday, March 3, 2022. Survivors of the 1992-95 siege of Sarajevo cannot look away from what they say is a very similar tragedy now unfolding in Ukraine. Bosnian Serbs laid siege to Sarajevo in the early 1990s, leaving some 350,000 people trapped in the city, subjected to daily shelling and sniper attacks and cut off from regular access to electricity, food, water, medicine, and the outside world. (AP Photo/Armin Durgut)

'हम जानते हैं वे कैसे महसूस कर रहे हैं'

साराजेवो की घेराबंदी के दौरान करीब एक हजार बच्चों सहित 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए थे। पेशे से एनीथिसियालॉजिस्ट एल्मा वुकोअिक ने कहा, 'हम जानते हैं वे कैसे महसूस कर रहे हैं। हम आधुनिक इतिहास में सबसे लंबे समय तक घेराबंदी का सामना करने वाले लोग हैं।'

A view of a residential building devastated during the Bosnian war in the capital Sarajevo, Bosnia, Friday, March 4, 2022. Survivors of the 1992-95 siege of Sarajevo cannot look away from what they say is a very similar tragedy now unfolding in Ukraine. Bosnian Serbs laid siege to Sarajevo in the early 1990s, leaving some 350,000 people trapped in the city, subjected to daily shelling and sniper attacks and cut off from regular access to electricity, food, water, medicine, and the outside world. (AP Photo/Armin Durgut)

उन्होंने कहा, 'सभी युद्ध पीड़ादायक होते हैं, सभी हमले आम लोगों के खिलाफ घृणित होते हैं लेकिन यूक्रेन में इस समय जो हो रहा है वह हमारे लिए दर्दनाक है, क्योंकि वे हमारे बहुत करीब हैं और उनकी स्थिति लगभग वैसी ही है जैसी तीन दशक पहले हमारी थी।'

अगली खबर