जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को चीन के कोविड रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। इससे संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद देशों को लाखों खुराक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। चीन के कोविड रोधी टीके का विनिर्माण सिनोफार्म कंपनी ने किया है।
डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्श समूह के निर्णय से चीन के टीके को संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में शामिल किए जाने की संभावना है। सिनोफार्म ने टीके और इसके प्रभाव से संबंधित ब्योरे के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।