अमेरिका में कोरोना के 9 लाख से ज्यादा केस, दुनियाभर में 1,95,000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

दुनिया
लव रघुवंशी
Updated Apr 25, 2020 | 10:49 IST

Worldwide Coronavirus cases: दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 27 लाख से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 1,95,000 से ज्यादा लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है।

coronavirus
दुनियाभर में कोरोना का कहर  |  तस्वीर साभार: AP

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक दुनिया में 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,95,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ां जिस तेज से बढ़कर रहा है, उससे बहुत जल्दी ही कोरोना के मामले बढ़कर 30 लाख हो जाएंगे और 2 लाख लोगों की जान जा चुकी होगी।

अभी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। यहां 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 51,000 से ऊपर पहुंच गई है। अमेरिका के बाद स्पेन में 2 लाख से ज्यादा मामले हैं, जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर इटली है, जहां 1,92,000 से ज्यादा केस हैं और 25000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं फ्रांस में 1,59,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 22000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं जर्मनी में भी 1,54,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा ब्रिटेन में 1,44,000 और तुर्की में 1,04,000 से भी अधिक मामले हैं। ब्रिटेन में 19000 से ज्यादा जबकि तुर्की में 2600 मौतें हुई हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 17,671 लोगों की मौत हुई हैं और 2,71,890 लोग संक्रमित पाए गए। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में संक्रमण का बुरा दौर बीत चुका है।

ऐसी है पाकिस्तान की स्थिति
बाकी देशों में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चीन से इस वायरस की शुरुआत हुई, जहां अभी 82,000  से ज्यादा मामले हैं और 4600 से ज्यादा मौतें हुई हैं। पाकिस्तान की बात करें तो यहां अभी तक 12 हजार के करीब केस सामने आए हैं, जबकि 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

भारत में हालात
वहीं भारत की बात करें तो यहां मरने वालों की संख्या 775 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई है। अभी कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,668 है जबकि 5,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। 

अगली खबर