Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है, जब हमले और तेज होते जा रहे हैं। रूस सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हमले कर रही है, ताकि कीव तक उसकी पहुंच और उस पर उसका कब्जा हो सके। रूस ने आज कुछ घंटों के लिए यूक्रेनी पक्ष से समन्वय के बाद मारियुपोल और वोलनोवाखा से आम नागरिकों को बाहर निकलने देने के लिए मानवीय कॉरीडोर खोला। भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा स्थिति का ध्यान रखते हुए शेल्टर्स में रहने और अनावश्यक जोखिम लेने से बचने को कहा गया है। भारत ने खास तौर पर यूक्रेन के सुमी में फंसे अपने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसका बॉर्डर रूस से लगता है।
Russia-Ukraine War News Live Updates: