Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन पर रूस के जारी हमले के बीच कल यानी 7 मार्च को दोनों देशों के वार्ताकार तीसरी बार बातचीत की टेबल पर आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2 दौर की बैठक बेनतीजा रही हैं। इस बीच इजरायल ने बड़ी पहल की है। इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अचानक मास्को पहुंचे हैं जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और फिर यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की। इजरायल ने पहले ही दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। अचानक से इजरायली पीएम का ये मॉस्को दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि देश के मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार है जबकि रूसी बल खारकीव, निकोलीव, चेर्निहाइव और सुमी को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।