प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मलेलन के लिए ब्राजील में हैं। यह दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यव्स्था का समूह है, जिसके सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। पीएम मोदी की इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से द्विपक्षीय मुलाकात हुई, जिस दौरान उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति को भारत में 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया और बोलसोनारो ने इसे स्वीकार भी कर लिया।