कीव में अपार्टमेंट पर मिसाइल अटैक, यूक्रेन ने 9/11से की तुलना

कीव में एक अपार्टमेंट रूस की दागी मिसाइल की चपेट में आ गया। यूक्रेन ने इस घटना की तुलना 9/11 से की है।

Russia Ukraine Crisis, Russia Ukraine war, missile atatck on Kiev apartment,
कीव में अपार्टमेंट पर मिसाइल अटैक, यूक्रेन ने 9/11से की तुलना 

कीव में अपार्टमेंट पर मिसाइल अटैक की तुलना यूक्रेन ने 9/11से की  है। इसके साथ ही उसने दुनिया के सभी मुल्कों से मांग की है वो रूस के राजदूतों को अपने देशों से हटा दें। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में मिसाइल अटैक की संख्या में इजाफा होगा तो नुकसान होने की संभावना अधिक है। दरअसल एकदम सटीक निशाना लगा पाना संभव नहीं होता है। इसके अलावा रणनीतिक इलाकों में जब हमले किए जाते हैं तो खुफिया जानकारी पर आधारित होते हैं, कभी कभी ऐसा भी होता है कि जानकारी गलत साबित हो जाती है और आम लोग निशाना बन जाते हैं। 

जानकार कहते हैं कि कीव की जनसंख्या 20 लाख से ऊपर है जैसे जैसे रूसी फोर्स कीव को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश करेगी तो प्रतिरोध और बढ़ेगा। ऐसे में नुकसान ज्यादा हो सकता है। यूक्रेन की मदद के लिए जमीनी स्तर पर तो कोई देश नहीं आ रहा है। ऐसे में जेलेंस्की के लिए लंबे समय तक टिक पाना आसान नहीं होगा।

अगली खबर