आखिर क्यों कामयाब नहीं होती है Imran Khan की शादी? जानिए पाकिस्तान के प्लेबॉय की पूरी दास्तां

इमरान खान की दूसरी बीबी रेहाम खान से उनका निकाह करीब एक साल तक चला लेकिन उस जिंदगी में इमरान खान को बदल दिया। साल 2018 में इमरान खान की जिंदगी में एक रहस्यमी महिला की एंट्री हुई...जो उनकी तीसरी बीबी बनीं। उस महिला का नाम है....बुशरा बीबी

Why Imran Khan's marriages are not successful? Know the full story of Pakistan's Playboy
Imran Khan की शादी क्यों नहीं होती कामयाब ? 
मुख्य बातें
  • इमरान खान की तीन पत्नियां- जेमिमा गोल्डस्मिथ, रेहाम खान और अब बुशरा बीबी
  • बुशरा बीबी को लेकर पाकिस्तान में किए जाते हैं अजीबोगरीब दावे
  • इमरान खान इन दिनों कर रहे हैं राजनीतिक संकट का सामना

Imran Khan: Pakistan में सत्‍ता को बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे PM Imran Khan की रहस्‍यमय पत्‍नी बुशरा बीबी और उनका जादू टोना फिर से चर्चा में आ गया है। पाकिस्‍तान में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे शाहबाज शरीफ ने दावा किया है कि इमरान खान के घर बनीगाला में जादू-टोने के लिए कई टन मांस जलाया जा रहा है। इमरान खान ने अपने जीवन में तीन-तीन शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने 1995 में की थी जो 2004 तक चली। इसके बाद इमरान ने दूसरी शादी 2015 में एक पत्रकार रेहाम खान से की थी। रेहाम से उनकी शादी करीब एक साल चलीलेकिन इस एक साल में रेहाम ने इमरान की जिंदगी भर का कच्चा चिट्ठा दुनिया के सामने रख दिया। 

2015 में की थी दूसरी शादी

जब 2015 में इमरान खान ने पाकिस्तान की महिला पत्रकार रेहाम खान से दूसरा निकाह किया था। देखने में ये जोड़ी ऐसी लग रही थी  जैसे खुदा ने इस जोड़ी को ऊपर से बनाकर भेजा हो लेकिन शादी के सिर्फ 10 महीने बाद ही ये जोड़ी जुदा हो गई । रेहाम और इमरान तलाक लेकर अलग हो गए।  रेहाम खान बीबीसी में पत्रकार रह चुकी हैं। BBC में रहते हुए साल 2012 में रेहाम ने इमरान खान का इंटरव्यू किया था। रेहाम ने इसके बाद BBC की नौकरी छोड़कर पाकिस्तानी चैनल ज्वाइन कर लिया। साल 2013 में रेहाम ने अपने शो में इमरान खान का दोबारा इंटरव्यू लिया। 

'आप चुप न रहें', अविश्वास प्रस्ताव पर वोट से पहले इमरान खान ने युवाओं को द‍िया संदेश, की खास अपील

आज होगा सत्ता का फैसला

इमरान खान निजी जिंदगी में भी एक बार नहीं..बल्कि दो-दोबार नाकाम रहे हैं। अब सियासत में भी वो पूरी तरफ सफल नहीं रह पाए हैं तभी तो कार्यकाल पूरा करने से एक साल पहले ही उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल रविवार को संसद में वोटिंग है और इसी दिन रेहाम खान का जन्मदिन भी है। रेहाम चाहती हैं कि इमरान खान के हाथों से सत्ता चली जाए अब देखना होगा कि रेहाम को उनके
जन्मदिन का गिफ्ट मिलता है या फिर इमरान अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होते हैं।

लंदन में नवाज शरीफ पर हमला, बेटी मरियम ने की इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग

अगली खबर