Agra पहुंची प्रियंका ने की अरुण वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात, पुलिस हिरासत में हुई थी अरुण की मौत

यूपी पुलिस की हिरासत के दौरान जिस सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत हो गई थी, उन्हीं के परिजनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम को मुलाकात की।

Priyanka Gandhi meets family of Agra man Arun Valmiki who died in police custody
हिरासत में मृत सफाई कर्मचारी के परिजनों से मिली प्रियंका  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हिरासत में मृत सफाई कर्मचारी के परिजनों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात
  • प्रियंका ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और पुलिस पर निशाना साधा
  • प्रशासन ने किया पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सफाईकर्मी की नौकरी देने का वादा

आगरा: सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि (Arun Valmiki) की पुलिस हिरासत में मौत की घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को आगरा पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले अरुण के परिजन से मिलने जाते वक्त लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रोकी गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शाम को जाने की इजाजत दे दी गई। अरुण के परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने केंद्र तथा यूपी सरकार पर निशाना साधा।

पत्नी के सामने की गई अरुण की पिटाई- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिली। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस सदी में किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है। उन्होंने मुझे बताया है कि वाल्मीकि समुदाय के 17-18 लोगों को अलग-अलग जगहों से उठाकर थाने ले जाया गया। उन्हें बेरहमी से पीटा गया। जो मुझसे कहा गया था, मैं वह भी बता भी नहीं सकती हूं। पत्नी के सामने अरुण को पीटा गया। रात के करीब 2 बजे उसके भाई उससे मिले और वह उस समय ठीक था। करीब 2.30 बजे उन्हें बताया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई।'

मिले उचित मुआवजा

प्रियंका ने ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा,‘किसी को पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस की हिरासत में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।’

प्रशासन ने किया ये वादा

आपको बता दें कि आगरा के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये चुराने के आरोपी व्यक्ति की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में प्रशासन ने बुधवार को पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सफाईकर्मी की नौकरी देने का वादा किया है। वहीं, वाल्मीकि समुदाय के लोग अरुण के मृत्यु के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं।

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर