लाइव टीवी

5 दरवाजों वाली New Thar को देखेंगे तो भूल जाएंगे बाकी सारी SUV, ऑटो एक्सपो में दिखेगी!

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 25, 2022 | 18:48 IST

Mahindra Automotive बहुत जल्द मार्केट में 5-दरवाजों वाली New Thar SUV लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करने वाली है. ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई थार को स्कॉर्पियो एन वाला प्लेटफॉर्म मिलेगा.

Loading ...
महिंद्रा बीते कुछ समय से 5 दरवाजों वाली थार SUV पर काम कर रही है जिसे 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है (Represtational Image: BRG India)
मुख्य बातें
  • किलर लुक के साथ आ रही 5-डोर थार
  • जोरदार एंट्री ऑटो एक्सपो 2023 में होगी!
  • स्कार्पियो एन वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित!

5 Door Mahindra Thar: महिंद्रा ने हाल में नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन SUV भारत में लॉन्च कर दी है जो लैडर ऑफ फ्रेम चेसी पर आधारित है. ये चेसी तीन दरवाजों वाली थार का बड़े बदलावों के साथ तैयार किया गया वर्जन है. महिंद्रा बीते कुछ समय से 5 दरवाजों वाली थार SUV पर काम कर रही है जिसे 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार कंपनी द्वारा हालिया लॉन्च स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. 

और क्या कहा गया इस रिपोर्ट में 

ताजा रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि महिंद्रा ने ये बाद स्वीकार कर ली है कि नई 5-डोर थार स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है. कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है. नई SUV के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं. हालांकि स्कॉर्पियो एन के मुकाबले नई महिंद्रा थार साइज में छोटी होगी. 

ये भी पढ़ें : उफान पर थी नदी, आसानी से पार कर गई थार; आनंद महिंद्रा बोले ‘ऐसी कोशिशों से बचें’

नई थार को मिलेंगे दो इंजन विकल्प 

5 दारवाजों वाली नई थार के साथ महिंद्रा दो इंजन विकल्प देगी जिनमें से पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन हैं. ये वही इंजन है जो मौजूदा मॉडल के साथ मिलते हैं, हालांकि 5-डोर थार में ये दोनों इंजल कुछ ज्यादा दमदार हो सकते हैं. यहां 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे. अनुमाल है कि नई थार ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा भारत में इसका मुकाबला करने के लिए दो और SUV आ रही हैं जो 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर फोर्स गुरखा हैं. ये दोनों भी अगले साल मार्केट में एंट्री कर सकती हैं.