लाइव टीवी

Aaj ka sone ka bhav, 18 August 2021: फिर गिरे सोना और चांदी के दाम, जानिए क्या है ताजा भाव

Updated Aug 18, 2021 | 17:43 IST

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 18 अगस्त 2021 : सोना और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट हुई। यहां जानिए आज का ताजा भाव।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में और गिरावट

Gold Price Today 18 August 2021: सोने और चांदी कीमतों में फिर गिरावट हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 152 रुपए घटकर 46,328 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी दिन सोना 46,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 286 रुपए गिरकर 62,131 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले दिन यह 62,417 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दोनों के वायदा भाव में भी तेजी आई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 14 रुपए की तेजी के साथ 47,294 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 14 रुपए यानी 0.03% की तेजी के साथ 47,294 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,217 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.07% की तेजी के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 106 रुपए की तेजी के साथ 63,332 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 106 रुपए यानी 0.17% की तेजी के साथ 63,332 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 9,679 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.29% की तेजी के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।