लाइव टीवी

SBI SMS अलर्ट को ऐसे करें एक्टिवेट, बंद करने का तरीका भी है आसान, घर बैठे होगा सारा काम

Updated Jan 26, 2022 | 10:40 IST

SBI SMS Alert: भारत के केंद्रीय बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को धोखाधड़ी से निपटने के लिए प्रत्येक लेनदेन के लिए ग्राहकों को एसएमएस के साथ सूचित करने का निर्देश दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
SBI SMS अलर्ट को ऐसे करें एक्टिवेट, बंद करने का तरीका भी है आसान, घर बैठे होगा सारा काम
मुख्य बातें
  • ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक कई कदम उठाते हैं।
  • एसबीआई अपने ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट की सुविधा देता है।
  • आप ऑनलाइन एसएमएस अलर्ट सेवा को शुरू या बंद कर सकते हैं।

SBI SMS Alert: अपने ग्राहकों की आसानी के लिए बैंक उन्हें एसएमएस अलर्ट सेवा (SMS alert service) का लाभ देते हैं। चाहे बचत खाता (Savings Account) हो या चालू खाता (Current Account) व ओवरड्राफ्ट (Overdraft) हो, ग्राहकों को उन सेवाओं को चुनने का विकल्प दिया जाता है जिनके लिए वे एसएमएस अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं।

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जिसके 45 करोड़ ग्राहक हैं, अपने खाताधारकों को कई सेवाओं के लिए एसएमएस अलर्ट का लाभ देता है। आइए जानते हैं किन लेनदेन के लिए ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट मिलता है-

  • होल्ड ऑन अकाउंट बैलेंस सेट या हटाने पर
  • पोस्ट लेनदेन अलर्ट- पॉइंट ऑफ सेल पर डेबिट कार्ड स्वाइप किया गया
  • चेक स्टॉप अलर्ट- खाते पर जारी चेक रोक दिया गया है
  • चेक डिस्ऑनर अलर्ट
  • चेक बुक इश्यू अलर्ट
  • क्रेडिट सीमा अलर्ट- एक सीमा से अधिक के सभी क्रेडिट लेनदेन के लिए एसएमएस। वेबसाइट के अनुसार न्यूनतम राशि 5000 रुपये है।
  • डेबिट सीमा अलर्ट- एक सीमा से अधिक के सभी डेबिट लेनदेन के लिए एसएमएस
  • बैलेंस सीमा- जब भी खाते में शेष राशि पूर्वनिर्धारित शेष राशि से कम हो

सरकार का अलर्ट: फोन करते समय मर्ज की कॉल, तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

एसएमएस अलर्ट को ऑनलाइन एक्टिवेट करने का तरीका (Activate SBI SMS Alert)

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
  • मेन मेनू से 'e-services' टैब पर क्लिक करें।
  • विकल्पों में से 'SMS Alerts Service' का विकल्प चुनें।
  • अपने खातों की सूची में से, उस खाते को चुनें जिसके लिए आप एसएमएस अलर्ट एक्टिवेट करना चाहते हैं।
  • अब उन सेवाओं का चयन करें जिनके लिए आप एसएमएस सेवा चाहते हैं, जैसे- चेक स्टॉप अलर्ट, डेबिट कार्ड खरीद, चेक बुक इश्यू अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, आदि
  • अब इसके लिए वैल्यू सेट करें और 'अपडेट' बटन पर क्लिक करें।

इस बैंक का है क्रेडिट कार्ड? तो ये छोटी सी गलती भी पड़ेगी भारी, जानें कैसे

एसएमएस अलर्ट को ऑनलाइन बंद करने का तरीका (Deactivate SBI SMS Alert)
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसएमएस अलर्ट सेवा को निष्क्रिय करने के लिए खाते का चयन करें और एसएमएस अलर्ट रजिस्ट्रेशन या अपडेशन पेज पर डिसेबल हाइपरलिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर यूजर की सहमति कंफर्म हो जाएगी जिसके बाद एसएमएस अलर्ट बंद कर दिया जाएगा।

एसएमएस अलर्ट का विकल्प चुनने वालों को यह ध्यान देना चाहिए कि उनसे इस सेवा के लिए तिमाही में एक बार शुल्क लिया जा सकता है। हालांकि, यह डेबिट कार्ड ग्राहकों पर लागू होता है जिनका औसत तिमाही बैलेंस 25000 रुपये या उससे कम है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।