Share Market News Today, 19 May 2022: आज हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 900.65 अंक (1.66 फीसदी) फिसलकर 53307.88 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 268.90 अंक (1.66 फीसदी) नीचे 15971.40 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार में गिरावट और बढ़ गई। सुबह 9:43 बजे सेंसेक्स 1042.86 अंक (1.92 फीसदी) गिरकर 53165.67 और निफ्टी 308.70 अंक (1.90 फीसदी) नीचे 15931.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इन कारकों से प्रभावित हुआ बाजार
लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से सप्लाई चेन में दिक्कत है और चीन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है। इतना ही नहीं, केंद्रीय बैंकों रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं और साथ ही आर्थिक मंदी की चिंता भी बढ़ी है। इन सबका असर शेयर बाजार पर पड़ा है।
महंगाई की मार से बाजार में कोहराम! अब निवेशक क्या करें?
शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल, लेकिन इस बीच आईटीसी का शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। जानें इसके बारे में सबकुछ-
सिर्फ घरेलू बाजार में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल बाजारो में भी भारी- भरकम बिकवाली हो रही है। महंगाई की चिंता से अमेरिकी बाजारों में जोरदार बिकवाली आई। जून 2020 के बाद Dow Jones में इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट आई। कल यह 1150 अंकों से ज्यादा टूटा। वहीं Nasdaq भी करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
अब क्या करें ट्रेडर्स और निवेशक? देखें ये खास वीडियो-
फिलहाल निफ्टी बैंक पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, आईटी, फाइनेंस सर्विस और ऑटो लाल निशान पर हैं।