लाइव टीवी

आईपीएल 2014 का स्टार बना गुजरात टाइटंस का नेट बॉलर, लोग बोले- करियर में ये कैसी गिरावट

Updated Mar 20, 2022 | 11:43 IST

Mohit Sharma Becomes Net Bowler in IPL: क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के साथ उतार चढ़ाव लगा रहता है। कभी क्रिकेटर स्टार होता है तो कई बार उसे टीम में जगह भी नहीं मिल पाती।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • 26 मार्च से शूरू होगा 15वां सीजन
  • गुजरात टाइटंस नई आईपील टीम है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए हुई नीलामी में कई दिग्गज और जाने-पहचाने खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला। इसमें सुरेश रैना, इशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच के अलावा मोहित शर्मा का नाम भी शामिल था। क्रिकेट फैंस को इन खिलाड़ियों के नहीं बिकने पर हैरानी तो हुई लेकिन अब लोग सबसे ज्यादा इस बात से चौंके हुए हैं कि तेज गेंदबाज मोहित आईपीएल में बतौर नेट बॉलर काम करेंगे। दरअसल, विश्व कप 2015 में खेलने वाले भारतीय बॉलर को गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अपनी टीम के लिए नेट बॉलर के रूप में रखा है। साथ ही बरिंद्र सरन भी जीटी के नेट बॉलर होंगे।

आईपीएल 2014 के स्टार थे मोहित शर्मा

मोहित ने साल 2014 में आईपीएल में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी। उन्होंने तब 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। हालांकि, शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि मोहित एक दिन किसी टीम के नेट बॉलर होंगे। मोहित के करियर में इस गिरावट को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस दंग रह गए हैं और अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि मोहित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 86 आईपीएल मैचों में कुल 92 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए ये दो काम करना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, गुजरात के कप्तान ने बताया अपना प्लान

लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मोहित शर्मा नेट गेंदबाज के रूप में काम करेंगे, जिनके नाम 92 विकेट हैं। वह 2015 के दौर में प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे। अचानक जीवन कैसे बदल जाता है!' दूसरे यूजर ने नाराजगी का इजहार करते हुए लिखा, 'मोहित शर्मा को बतौर नेट बॉलर देखना मुझे मार रहा है।' तीसरे यूजर ने कहा, 'मोहित और सरन के करियर में य कैसी गिरावट आई है।' अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'क्या दिन आ गया यार, मोहित शर्मा नेट बॉलर, जो बंदा वर्ड कप खेल चुका है।'

मोहित शर्मा ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 31 और 6 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जो वनडे था। वहीं, मोहित आईपीएल में अंतिम मर्तबा दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2020 में मैदान पर उतरे।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी की हुई बल्ले-बल्ले, गुजरात टाइटन्स ने जेसन रॉय की जगह खरीदा
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल