लाइव टीवी

T20 WC: पूर्व दिग्गज विटोरी की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर ये भारतीय मचाएगा धमाल

Updated Sep 15, 2022 | 20:30 IST

Daniel Vettori, Ravichandran Ashwin, ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 को लेकर बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज डेनियल विटोरी ने भविष्यवाणी की है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया में छाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
डेनियल विटोरी
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
  • डेनियल विटोरी ने की भविष्यवाणी
  • टी20 विश्व कप में छाएंगे रविचंद्रन अश्विन

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि आर अश्विन की परिस्थितियों से तेजी से सामंजस्य बैठाने की काबिलियत और आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों की अपार जानकारी उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान मदद करेगी।

ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों की बात आती है तो स्पिन गेंदबाज इतने प्रभावी नहीं होते और भारत के पास अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिये अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में खेलने के लिये यहां आये हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत के लिये टी20 टीम में शामिल किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जो बहुत जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं, वह समझते हैं कि उन्हें सभी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर उसे चुना जाता है तो वह जानता है कि प्रदर्शन किस तरह करना है। वह कई बार आस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं।’’

विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को आगामी टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर स्थान पर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ‘आल राउंडर’ भी हैं इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है।’’

बायें हाथ के पूर्व महान स्पिनर ने कहा कि आस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के लिये सफलता हासिल करने के लिये अहम चीज ‘टॉपस्पिन’ गेंदबाजी ज्यादा करना और उसी तरह उछाल हासिल करना होगी जिस तरह से नाथन लियोन घरेलू टीम के लिये करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई विकेट पर जिस तरह से लियोन गेंदबाजी करता है, उसको देखना सबसे अच्छा होगा। वह अपनी ‘सीम रिलीज’ की वजह से इतना सफल है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल