लाइव टीवी

'मैं गुटखा नहीं खा रहा था बल्कि...', वायरल होने के बाद 'गुटखा मैन' ने दी सफाई, बताया किस बात की है सबसे अधिक चिंता

Updated Nov 27, 2021 | 16:14 IST

'Gutkha man' Viral Video: 'गुटखा मैन' ने वीडियो वायरल होने के बाद अब गुटखा खाने पर सफाई दी है। 'गुटखा मैन' ने साथ ही बताया कि किस बात की सबसे अधिक चिंता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अपनी बहस के साथ शोभित पांडेय।
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट
  • 'गुटखा मैन' का वीडियो वायरल
  • 'गुटखा मैन' ने अब सफाई दी है

Who is 'Gutkha man' from Kanpur Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच गुरुवार को शुरू हुआ था। मैच के साथ-साथ पहले दिन से एक दर्शक भी चर्चा में बना हुआ है, जिसका नाम शोभित पांडेय है। शोभित को सोशल मीडिया पर 'गुटखा मैन' कहा जा रहा है, क्योंकि वह लाइव मैच के दौरान कुछ चबाते हुए फोन पर बात कर रहे थे। इसके बाद से उनकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है और मीम्स बनाए जा रहे हैं। 

शोभित कानपुर टेस्ट के पहले दिन अपनी बहन के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। शोभित की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी बहन पर भी भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। अब शोभित ने गुटखा खाने को लेकर सफाई दी है। उन्होंने साथ ही बहन पर कमेंट करने वालों को भी खूब लताड़ा है। बता दें कि रातों-रात वायरल हुए शोभित पेशे से बिजनसमैन हैं। वह कानपुर के माहेश्वरी मोहाल के रहने वाले हैं।

शोभित ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं सबसे पहले स्पष्ट करना चाहता हूं कि गुटखा नहीं खा रहा था बल्कि मैं सुपारी खा रहा था। मैं अपने दोस्त के साथ कॉल पर था, जो स्टेडियम में एक अलग स्टैंड में मैच देख रहा था।' उन्होंने कहा, 'लगभग दस सेकेंड का एक कॉल था और यह वायरल हो गया। मैं जिस दोस्त से बात कर रहा था, उसने मुझे बताया मेरा वीडियो वायरल हो गया है। यह आग की तरह फैल गया है।'

पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब दर्शकों पर मीम्स बने हैं। हालांकि, शोभित को जिस बात पर सबसे ज्यादा गुस्सा आ रहा है, वो है सोशल मीडिया पर उनकी बहन को टारगेट करना। शोभित नेबहन को लेकर कमेंट्स करने वाले यूजर्स पर कहा, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, इसलिए मैं डरा हुआ या शर्मिंदा नहीं हूं। मुझे सिर्फ इस बात की चिंता है कि कुछ लोग मेरी बहन के बारे में भद्दे कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ मुझे कई फोन आ रहे हैं और पूरे मामले पर पूछा जा रहा है। मैं इससे काफी परेशानी हो चुका है।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल