आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था। ये टूर्नामेंट इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपनी अहम बैठक की जिसमें ये तय किया गया कि अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप 2021 किस देश में होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास बरकरार रखी गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2022 टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया चाह रहा था कि वो अगर इस साल टी20 विश्व कप का आय़ोजन नहीं कर सका है तो उसको अगले साल का टी20 विश्व कप दे दिया जाए जो कि भारत के पास है। लेकिन बीसीसीआई इसको लेकर अड़ गया और एक बार फिर बीसीसीआई की ताकत दिखाई दी जब आईसीसी ने भारत की मेजाबनी को बरकरार रखा। हालांकि बीसीसीआई के पास कुछ जरूरी कारण भी थे जिसकी वजह से ये फैसला लेना पड़ा।
भारत को इस बात से थी दिक्कत
बुधवार को टी20 विश्व कप 2021 को लेकर आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा था कि, ‘बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी और वे इसे ऐसे ही करना चाहेंगे। एक अन्य कारण है कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी। यह बहुत मुश्किल होगा।’