लाइव टीवी

167 पर कोई विकेट नहीं, 231 रन पर ऑलआउट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated Jun 18, 2021 | 23:57 IST

England Women vs India Women Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट मैच में भिड़ंत हो रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारत और इंग्लैंड की महिला टीम टेस्ट में आमने-सामने हैं
  • यह टेस्ट मैच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है
  • भारत ने एकमात्र टेस्ट में शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट में आमने-सामने हैं। फिलहाल इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और फिर तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भारतीय टीम को सस्ते में ढेर कर दिया। भारत पहली पारी में 167 रन की जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 231 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

भारत ने बनाया दूसरा शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत ने तगड़ा आगाज किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जमकर इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 155 गेंदों में 14 चौकों के जरिए 78 रन बनाए। वहीं, शेफाली ने 152 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दो बल्लेबाजों को छोड़कर भारत की कोई और खिलाड़ी टिक नहीं पाई, जिसकी वजह से दूसरा शर्मा रिकॉर्ड बन गया।

मंधाना और शेफाली ने पहली पारी में अकेले ही टीम के लिए 72.29 रन जुटा लिए। लेकिन बाकी खिलाड़ी महज 64 रन ही बना पाईं। यह दूसरी बार हुआ, जब भारतीय महिला टीम का किसी टेस्ट की पारी में इतनी बुरी तरह ऑलआउट हुई है। भारतीय टीम का सबसे बुरी तरह पतन साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। भारत उस मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के सामने केवल 65 पर समिट गया था। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 रन की पार्टनरशिप की थी और बाकी टीम केवल 37 रन जोड़ सकी थी। 

फॉलोऑन खेल रही भारतीय महिला टीम

बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 165 रनों की मजबूत बढ़त हासिल करके बाद भारत को फोलोऑन दिया है। तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 83/1 था और टीम अभी भी  82 रन पीछे हैं। शेफाली वर्मा 55 और और दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले सत्र के बाद बारिश के कारण मुकाबले को कुछ देर तक रोकना पड़ा। हालांकि मैच दोबारा शुरू हुआ लेकिन चायकाल के बाद मैच में फिर बारिश के कारण बाधा आई और तीसरे दिन के खेल को समय से पहले रोकना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल