लाइव टीवी

WTC Final: पहले दिन का खेल धुलने के बाद न्यूजीलैंड के उपकप्तान टॉम लाथम ने अहम सवाल का जवाब दिया

Updated Jun 18, 2021 | 23:21 IST

Tom Latham on India vs New Zealand WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया। अभी तक टॉस नहीं हुआ है तो क्या टीम में बदलाव किया जाएगा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Tom Latham (Blackcaps)
मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुला, क्या टीमें कर सकती हैं बदलाव?
  • न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने इस पर दिया जवाब

न्यूजीलैंड के उप कप्तान टॉम लाथम ने शुक्रवार को कहा कि बारिश के कारण भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के शुरूआती दिन का खेल रद्द होने से उनकी टीम चयन में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा, हालांकि टीम के पास कुछ और योजनायें भी हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का पहले दिन का खेल शुक्रवार को यहां बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द करना पड़ा। इस मैच के लिये एक अतिरिक्त दिन रखा गया था जिससे अब शनिवार को पहले दिन का खेल शुरू होगा।

टॉम लाथम से जब पूछा गया कि पहले दिन का खेल रद्द होने से टीम चयन में क्या बदलाव होगा तो उन्होंने इस अहम सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘शायद, अंतिम एकादश के चयन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से एक अतिरिक्त दिन से हमें अब भी पूरे पांच दिन खेलने को मिलेंगे। मुझे लगता है कि यह इंतजार करने और देखने की बात है कि जो भी परिस्थितियां मिलेंगी, उसी के अनुरूप ढलना होगा और जब भी बुलाया जाये, हमें तैयार रहना पड़ेगा।’’

लाथम ने कहा, ‘‘हमने अभी तक अंतिम एकादश की पुष्टि नहीं की है, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हमें विकेट देखने का समय कब मिलता है। मुझे पूरा भरोसा है कि केन (विलियमसन) और (गैरी) स्टेड के पास कुछ योजनायें होंगी। हमें कवर उठने का इंतजार करना होगा ताकि हमें खेलने का मौका मिले।’’

न्यूजीलैंड ने अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की, लेकिन भारत ने गुरूवार को फाइनल के लिये अंतिम एकादश चुन ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से दोनों टीमें टॉस से पहले बदलाव कर सकती हैं, इसलिये दोनों एक समान स्थिति में हैं। भारत ने अपनी अंतिम एकादश चुन ली है, निश्चित रूप से टॉस से पहले इसमें बदलाव हो सकता है, इसलिये हमें इंतजार करना होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल