लाइव टीवी

मिताली राज ने कहा कि वो मतभेद और विवाद भुलाने को तैयार, तो कोच रमेश पोवार ने दिया ये जवाब

Updated Jun 01, 2021 | 20:20 IST

Ramesh Powar reacts to Mithali Raj's peace comment: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान मिताली राज और कोच रमेश पोवार के बीच अब सुलह हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Mithali Raj and Ramesh Powar
मुख्य बातें
  • मिताली राज और कोच रमेश पोवार के बीच सुलह हुई
  • हाल ही में दोबारा कोच नियुक्त किए गए हैं रमेशा पोवार
  • मिताली से हुए थे मतभेद, अब सब कुछ सुलझाने का दावा

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने मंगलवार को कहा कि टीम को नयी बुलंदियों तक पहुंचाने के मकसद से उन्होंने 2018 के सार्वजनिक विवाद को भुलाकर कप्तान मिताली राज के साथ मतभेद दूर कर लिये है। भारत के पूर्व आफ स्पिनर पवार भारतीय महिला टीम के कोच थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। उनके और कप्तान मिताली के मतभेद तब सार्वजनिक हो गए थे।

मिताली ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा कि वह उस घटना को भुलाकर आगे बढ चुकी है और कोच पवार ने भी यही बात कही। पवार ने इंग्लैंड दौरे के लिये टीम की रवानगी से पहले कहा ,‘‘ मैं तमाम अटकलों को विराम देना चाहता हूं । हमने आपस में बातचीत की वरना मैं महिला क्रिकेट में वापसी नहीं करता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमारे सामने बड़े लक्ष्य , बड़ी तस्वीर , एक जिम्मेदारी और एक मौका है।’’ कोच को यकीन है कि महिला टेस्ट क्रिकेट की वापसी से खिलाड़ियों के सामने खेल को आगे ले जाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा ‘‘ये मेरे, मिताली और पूरी टीम के लिये सुनहरा मौका है कि हम महिला क्रिकेट को आगे ले जायें।’’

पवार ने कहा कि तीन साल पहले के मतभेद से उनका या कप्तान का ध्यान भारत के लिये मैच जीतने से नहीं हटने वाला । उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम छोटी छोटी बातों पर दोबारा ध्यान देंगे । हम इतने पेशेवर हैं कि आगे बढ़ना जानते हैं। आप सभी मुझे जानते हैं। मैं एनसीए के साथ रहा हूं, राहुल द्रविड़ के साथ रहा हूं तो आपको पता है कि राहुल कितना अनुशासित है।’’ मिताली ने कहा, ‘‘क्या हम उससे आगे बढ सकते हैं । तीन साल हो चुके हैं और अब 2021 है । हमें आगे की सोचना चाहिये।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल