लाइव टीवी

KKR, IPL Auction: कोलकाता के बॉलिंग कोच ने बताया इस बार आईपीएल नीलामी में कैसे खिलाड़ी चुनेंगे

Updated Feb 02, 2022 | 22:04 IST

KKR Bowling coach Bharat Arun reveals IPL 2022 Auction strategy: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बताया इस बार आईपीएल नीलामी में क्या होगी उनकी टीम की रणनीति।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भरत अरूण
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 मेगा नीलामी
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच भरत अरूण ने किया रणनीति का खुलासा
  • आईपीएल ऑक्शन में किस तरह के खिलाड़ी चनेगी केकेआर की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नव नियुक्त गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी बड़ी नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी जो सभी हालात में सामंजस्य बैठा सकें। अब तक की स्थिति के अनुसार मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है और अब जब नीलामी में सिर्फ 10 दिन का समय बचा है तब केकेआर का थिंक टैंक अपनी रणनीति तैयार करने में व्यस्त है।

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच अरूण ने ‘केकेआर.इन’ से कहा, ‘‘आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने की जरूरत है जो विभिन्न हालात से सामंजस्य बैठा सकें। यहां तक कि महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें आईपीएल में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे।’’

अरूण ने कहा कि उन्होंने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा है और ऐसे में उनका अनुभवी अहम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को करीब से देखने के कारण आपको पर्याप्त जानकारी होती है कि वे क्या कर सकते हैं। और इससे आपको तैयार करने और बेहतर फैसले करने में मदद मिलती है और आप मैच के दौरान अधिक प्रभावी योजना बना सकते हैं।’’

ये भी पढ़िएः आईपीएल नीलामी से काफी पहले चेन्नई पहुंचे धोनी, क्या ये है CSK की रणनीति?

दो बार का पूर्व चैंपियन केकेआर पिछले आईपीएल में उप विजेता रहा। टीम ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) और सुनील नारायण (छह करोड़ रुपये) के अलावा भारत के वेंकटेश अय्यर (आठ करोड़ रुपये) और वरूण चक्रवर्ती (आठ करोड़) को रिटेन किया है। टीम अब नीलामी में 48 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी। नीलामी में 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बेंगलुरू में दो दिवसीय नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल