लाइव टीवी

IPL 2022: आरसीबी का नया कप्तान बनने के बाद क्या बोले फॉफ डुप्लेसी?

Updated Mar 12, 2022 | 19:57 IST

RCB's New Captain Faf du plessis's Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का नया कप्तान चुने जाने के बाद फॉफ डुप्लेसी ने जानिए क्या कहा? वो टीम की कमान संभालने वाले सातवें खिलाड़ी होंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
फॉफ डुप्लेसी( साभार RCB)
मुख्य बातें
  • फॉफ डुप्लेसी को बनाया गया है आरसीबी का आईपीएल 2022 के लिए नया कप्तान
  • आरसीबी की कमान संभालने वाले सातवें खिलाड़ी हैं डुप्लेसी
  • विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी नहीं जीत पाई खिताब

बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी 26 मार्च से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे। उन्हें टीम का नया कप्तान बनाए जाने का ऐलान फ्रेंचाइजी ने शनिवार को किया। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जगह लेंगे। वो आरसीबी के सातवें कप्तान होंगे जो टीम के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे हैं। 

7 करोड़ में आरसीबी ने किया था टीम में शामिल
फॉफ डू प्लेसिस को हाल ही में संपन्न मेगा नीलामी 2022 में 7 करोड़ में खरीदा गया था। उसके बाद से ही उन्हें टीम का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चा शुरु हो गई थी। ऐसे में आरसीबी का कप्तान बनने पर डुप्लेसी ने खुशी जाहिर की है और कहा, 'आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनने का अवसर बहुत बड़ा है और एक ऐसी भूमिका जिसे स्वीकार करने में मुझे खुशी हो रही है।'
 
नए सिरे से कर रहे हैं टीम का गठन
उन्होंने आगे कहा, काम अभी शुरू होने वाला है, क्योंकि हम नए सिरे से टीम का गठन करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्षों में टीम को मिली सफलता के बाद मैं आरसीबी प्रबंधन और कोचिंग टीम को मुझे भूमिका सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस बार वांछित परिणाम के साथ एक सफल सीजन सुनिश्चित करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा।'

आरसीबी की कमान संभालने वाले सातवें कप्तान
राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और शेन वॉटसन के साथ रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने वाले डुप्लेसी सातवें स्थान पर होंगे। उनमें से, कोहली ने अधिकांश मैचों में टीम की कप्तानी की है। विराट की कप्तानी में आरसीबी को 140 मैचों में 64 जीत, 69 हार मिली और तीन मैच टाई रहे चार का कोई परिणाम नहीं निकला। विराट की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 48.16 रहा है।

नीलामी में फॉफ थे सर्वोच्च प्राथमिकता
इस मौके पर आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने कहा, 'हम फाफ डुप्लेसी को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त करते हुए उत्साहित हैं। मैं फॉफ को बधाई देता हूं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनका स्वागत करता हूं। आईपीएल की नीलामी में फॉफ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से थे।'

इस बीच, आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा, 'मैं फॉफ डुप्लेसी को आरसीबी के कप्तान के रूप में नियुक्त होने पर अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। फॉफ न केवल एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, बल्कि उन्होंने कप्तानी में भी जबरदस्त क्षमता दिखाई है। खेल के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल