लाइव टीवी

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत की जीत से ज्यादा इस बात से सुनील गावस्कर को मिला ज्यादा सुकून 

Updated Dec 30, 2020 | 08:24 IST

अजिंय रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम की बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार जीत से गदगद सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें टीम की जीत से ज्यादा इस बात से मिली ज्यादा खुशी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
अजिंक्य रहाणे
मुख्य बातें
  • भारत ने एमसीजी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी 8 विकेट से मात
  • अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी ने कराई टीम की सीरीज में वापसी
  • एमसीजी टेस्ट से पहले टीम इंडिया सीरीज में थी 0-1 से पीछे, अब हुई 1-1 की बराबरी

मेलबर्न: अपने जमाने के नामी सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की नेतृत्वक्षमता की प्रशंसा की जिनकी अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर की।

कंगारू दिग्गज कर रहे थे रहाणे की कप्तानी की तारीफ
गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, 'जिस तरह से वह (रहाणे) टीम का नेतृत्व कर रहे थे उसके लिये उनकी जो प्रशंसा हो रही थी उसको समझने के लिये आपको ऑस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स के आसपास होना चाहिए और इनमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल थे जो कमेंट्री बॉक्स में थे।' उन्होंने कहा, 'इसलिए यह देखकर खुशी हुई कि वे लोग उनकी नेतृत्वक्षमता के लिये तारीफ कर रहे हैं। इनमें रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइक हसी, शेन वॉर्न जैसे दिग्गज शामिल थे जो रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा कर रहे थे।'

विराट की बने रहेंगे टेस्ट कप्तान 
गावस्कर ने हालांकि स्पष्ट किया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान हैं और उनके पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद उन्हें ही यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'रहाणे कार्यवाहक कप्तान हैं। एक कार्यवाहक कप्तान या एक कार्यवाहक बल्लेबाज या नयी गेंद का गेंदबाज या ऑफ स्पिनर आप तब अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जब मुख्य खिलाड़ी की वापसी होती है तो आपको उसके लिये जगह खाली करनी होती है।'

दबाव में होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
गावस्कर से पूछा गया कि क्या अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव होगा, उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर। वे इस तरह की स्थिति के आदी नहीं हैं। जब भी वे पहला टेस्ट जीत लेते हैं तब श्रृंखला जीत जाते हैं। कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 4-0 की बात कर रहे थे। अब आप जान गये हैं कि यह कैसी टीम है। यह ऐसी टीम नहीं है जो आपको खुद पर हावी होने का मौका देती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल