लाइव टीवी

INDW vs SAW: मिताली राज जैसा कोई नहीं, अहम मुकाबले में खेली धाकड़ पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated Mar 27, 2022 | 11:36 IST

Mithali Raj creates records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में अर्धशतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। मिताली राज ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Loading ...
मिताली राज
मुख्य बातें
  • मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जमाया
  • मिताली राज ने 84 गेंदों में 8 चौके की मदद से 68 रन बनाए
  • मिताली राज ने अर्धशतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई

क्राइस्‍टचर्च: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज ने रविवार को आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 के 28वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। मिताली राज ने करो या मरो मैच में 84 गेंदों में 8 चौके की मदद से 68 रन बनाए। मिताली की पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए। मिताली राज ने अपनी पारी के दौरान स्‍मृति मंधाना (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन और हरमनप्रीत कौर (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी।

चलिए आपको बताते हैं कि मिताली राज ने इस मुकाबले में अर्धशतक जमाकर क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

# मिताली राज महिला विश्‍व कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने महिला विश्‍व कप इतिहास में 13वां अर्धशतक जमाया और न्‍यूजीलैंड की डेबी हॉकली (12) को पीछे छोड़ा। 

महिला विश्‍व कप में सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाली बल्‍लेबाज

  • 13* - मिताली राज (भारत)
  • 12 - डेबी हॉकली (न्‍यूजीलैंड)
  • 11 - चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्‍लैंड)
  • 9 - सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड)
  • 9 - कारेन रोल्‍टन (ऑस्‍ट्रेलिया) 

# मिताली राज विश्‍व कप में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। मिताली ने कप्‍तान के रूप में विश्‍व कप में 9वां अर्धशतक जमाया और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की।

विश्‍व कप में कप्‍तान द्वारा सबसे ज्‍यादा अर्धशतक

  • 9 - रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 9* - मिताली राज (भारत)
  • 6 - सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड)
  • 6 - मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (भारत)
  • 6 - बेलिंडा क्‍लार्क (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 6 - स्‍टीफन फ्लेमिंग (न्‍यूजीलैंड)
    # मिताली राज महिला विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की जे ब्रिटीन को पीछे छोड़ा। महिला विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड की डेबी हॉकली के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 1501 रन बनाए हैं।

महिला विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज

  • 1501 - डेबी हॉकली (न्‍यूजीलैंड)
  • 1300+ - मिताली राज (भारत)
  • 1299 - जे ब्रिटीन (इंग्‍लैंड)
  • 1231 - चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्‍लैंड)
  • 1179 - सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड)

# मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय महिला वनडे इतिहास में मिताली-हरमन सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई हैं। दोनों ने 1978 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज और अंजुम चोपड़ा के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 1946 रन जोड़े थे।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्‍यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल