लाइव टीवी

मुरलीधरन ने सबको टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी से सावधान रहने की सलाह दी

Updated Sep 15, 2022 | 23:13 IST

Muttiah Muralitharan warns teams of Wanindu Hasaranga, ICC T20 World Cup 2022: मुथैया मुरलीथरन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए सभी टीमों को आगाह किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मुथैया मुरलीधरन
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
  • मुथैया मुरलीथरन ने सबको किया आगाह
  • इस खिलाड़ी से टी20 विश्व कप में सभी टीमें संभलकर रहें

T20 World Cup 2022: वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए तमाम टीमों के कई धुरंधर खिलाड़ी हैं जिनसे विरोधी टीमों को संभलकर रहना होगा। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो छुपे रूस्तम साबित हो सकते हैं। श्रीलंका के महान पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सभी टीमों को आगाह करते कहा कि उन्हें वानिंदु हसरंगा के खिलाफ सावधान रहना होगा क्योंकि यह अबूझ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खतरनाक होगा और ऐसा वहां आयोजित हुई टी20 लीग में देखा भी जा चुका है

वानिंदु हसरंगा ने हाल ही संपन्न एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में नौ विकेट झटक कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मुरलीधरन ने कहा कि टी20 विश्व कप में हसरंगा के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। मुरलीधरन ने ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ के दूसरे सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘वह टी20 प्रारूप का शानदार गेंदबाज है। पिछले दो-तीन वर्षों में उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की परिस्थियों में अंगुली के स्पिनरों की तुलना में लेग स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पेश करेगा। बल्लेबाजों को उसके खिलाफ सतर्क रहना होगा। उन्होंने एशिया कप में टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से हमारी टीम काफी युवा है। एशिया कप में हमने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। वे इस दौरान सर्वश्रेष्ठ टीम लगे और एशिया कप में जीत के हकदार थे।’’

शेन वॉर्न को याद करते हुए भावुक हुए मुरली

मुरलीधरन इस मौके पर दिवंगत महान गेंदबाज शेन वार्न को याद कर भावुक हो गये। उन्होंने वार्न को खुद बेहतर बताते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह मुझसे बेहतर थे, जब मैं खेल रहा था तो मैं उनसे प्रेरणा लेता था। हम सब उन्हें याद करते हैं।’’ मुरलीधरन लीजेंड्स  लीग क्रिकेट में मणिपाल टाइगर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल