लाइव टीवी

एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले भारतीय ऑलराउंडर ने की शादी, देखिए वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें

Updated Nov 29, 2021 | 20:09 IST

Rahul Tewatia gets married to Ridhi Pannu: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने सोमवार को शादी कर ली।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Rahul Tewatia gets married to Ridhi Pannu
मुख्य बातें
  • राहुल तेवतिया की हुई शादी, रिद्धि पन्नू को बनाया हमसफर
  • राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं ऑलराउंडर राहुल तेवतिया
  • शादी में कई क्रिकेटर हुए शामिल, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

इन दिनों शादियों की बहार है और आए दिन किसी ना किसी क्रिकेटर की शादी की खबरें आ रही हैं। अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने सोमवार को शादी कर ली। राहुल तेवतिया ने रिद्धि पन्नू से शादी की है। इसी साल की शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी।

राहुल तेवतिया और रिद्धि पन्नू ने इसी साल फरवरी में इंगेजमेंट कर ली थी। उस समय भी उनकी सगाई की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब सोमवार को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। उनकी शादी में कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए। रिषभ पंत, नीतीश राणा और युजवेंद्र चहल जैसे कई धुरंधर क्रिकेट इस जोड़ी को बधाई देने पहुचे। शादी की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं..

राहुल को पिछले साल आईपीएल में धमाल के बाद भारतीय टी20 टी में जगह तो मिली थी लेकिन वो मैदान पर खेलने नहीं उतर सके। साल 2014 में पहली बार आईपीएल खेलने वाले राहुल तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 27 सितंबर 2020 को आईपीएल मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर कमाल किया था। उन्होंने आईपीएल में किसी एक ओवर में सर्वाधिक छक्के जड़ने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

फरीदाबाद में जन्मे राहुल तेवतिया एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए। उन्होंने 2013-14 की रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल