लाइव टीवी

कोरोना अटैक के बावजूद दिल्ली जीती तो कप्तान पंत ने कही बड़ी बात, मयंक अग्रवाल ने इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

Updated Apr 21, 2022 | 06:00 IST

Delhi Capitals vs Punjab Kings: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से विजयी परचम फहराया। जानिए, मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
  • दिल्ली ने धमाकेदार जीत हासिल की

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले कोविड-19 मामला सामने आने से काफी अनिश्चितता बनी हुई थी कि यह खेला जायेगा या नहीं। पंत ने अपने तीनों स्पिनरों के प्रदर्शन की प्रशंसा की, जिनकी बदौलत टीम पंजाब किंग्स को 115 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही। साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 60) और पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की भी तारीफ की, जिनकी मदद से टीम ने 10.3 ओवर में नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की।

'कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था'

दिल्ली कैपिटल्स के टिम सीफर्ट को सुबह हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण मैच के आयोजन पर संदेह बन गया था। पंत ने मैच के बाद कहा, 'कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था। खिलाड़ी भी संदेह में थे। हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है। लेकिन हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया।'

'हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की'

वॉर्नर के अर्धशतक और शॉ (41) के साथ पहले विकेट के लिये 83 की साझेदारी से टीम ने आसानी से यह छोटा सा लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने वॉर्नर और शॉ के बारे में कहा, 'ज्यादातर मैं उन्हें खुलकर खेलने देता हूं क्योंकि वे अपनी भूमिकायें जानते हैं।' पंत ने गेंदबाजों के बारे में कहा, 'पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की।' मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये। 

'ना तो अच्छी गेंदबाजी की और नाबल्लेबाजी'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) के साथ साझा करना चाहिए जिन्होंने मध्य के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट झटके।' पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा, 'हमने ना तो अच्छी गेंदबाजी की और ना ही अच्छी बल्लेबाजी। हमें इस प्रदर्शन को भूलना होगा। हमने शुरू में काफी विकेट गंवा दिये लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा। 180 रन का स्कोर ठीक होता लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल