लाइव टीवी

'राहुल द्रविड़ जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड खत्‍म हुआ', पूर्व चयनकर्ता ने उठाए गंभीर सवाल

Updated Sep 10, 2022 | 08:36 IST

Saba Karim on Rahul Dravid's role: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए अब अहम समय आ गया है। टी20 वर्ल्‍ड कप और वनडे वर्ल्‍ड कप होना है, जिसमें राहुल द्रविड़ से बेहतर नतीजे देने की उम्‍मीद की जा रही है।

Loading ...
राहुल द्रविड़
मुख्य बातें
  • सबा करीम ने कहा कि राहुल द्रविड़ जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड समाप्‍त हुआ
  • राहुल द्रविड़ के लिए अहम समय है क्‍योंकि आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट्स होना है
  • टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 राउंड में बाहर हुई

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया का एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में सफर समाप्‍त हुआ। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में पहले पाकिस्‍तान और फिर श्रीलंका से शिकस्‍त मिली। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में गंभीर सवाल उठाया है। करीम का मानना है कि द्रविड़ जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड खत्‍म हो चुका है और आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में उन्‍हें अहम भूमिका निभाना होगी।

सबा करीम का मानना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप और वनडे वर्ल्‍ड कप भारतीय हेड कोच के लिए अहम टूर्नामेंट हैं और इसमें सकारात्‍मक नतीजों की उम्‍मीद है।
टीम इंडिया ने भले ही द्विपक्षीय सीरीज में अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन एशिया कप में अपने खिताब की रक्षा नहीं कर सकी।  सबा करीम ने कहा, 'राहुल द्रविड़ भी जानते होंगे कि उनका हनीमून पीरियड खत्‍म हो चुका है और उन्‍होंने एलकेमिस्‍ट बनने का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया। मगर अब तक इसका सकारात्‍मक परिणाम देखने को नहीं मिला है। यह राहुल द्रविड़ के लिए अहम समय है।'

सबा करीम ने स्‍पोर्ट्स 18 के शो स्‍पोर्ट्स ओवर द टॉप पर बातचीत करते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्‍ड कप आने में है। अगले साल वनडे वर्ल्‍ड कप होना है। यह दोनों आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स हैं। अगर भारत यह दोनों चैंपियनशिप्‍स जीत जाता है तो जिस तरह के इनपुट उन्‍होंने टीम को दिए हैं, उससे राहुल द्रविड़ संतुष्‍ट होंगे।'

सबा करीम ने आगे कहा, 'देखिए राहुल द्रविड़ इतने समझदार हैं कि वो भारतीय टीम के अपने सफल कार्यकाल को तभी डिफाइन कर पाएंगे जब भारत आईसीसी इवेंट्स जीते और दूसरा सेना देशों में टेस्‍ट सीरीज जीतना शुरू करें। मैं यहां टेस्‍ट जीत के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। जब राहुल द्रविड़ खुद खेल रहे थे, तब भारत ने टेस्‍ट जीते। मगर महत्‍वपूर्ण यह है कि भारत सेना देशों में टेस्‍ट सीरीज जीतना शुरू करे तब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के प्रदर्शन से ज्‍यादा खुश होंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल