लाइव टीवी

"सचिन तेंदुलकर 1 लाख रन बना देता", नए नियम से बल्‍लेबाजों को मिलने वाले फायदे पर शोएब अख्‍तर ने जमकर निकाली भड़ास

Updated Jan 28, 2022 | 15:11 IST

Shoaib Akhtar on cricket new rules: शोएब अख्‍तर ने क्रिकेट के मौजूदा नियमों पर जमकर भड़ास निकाली है, जिससे बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा फायदा मिलता है। अख्‍तर ने दावा किया कि मौजूदा युग में सचिन तेंदुलकर 1 लाख रन बना देता।

Loading ...
शोएब अख्‍तर और सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर क्रिकेट में बल्‍लेबाजों के अधीन नियमों से खुश नहीं हैं
  • अख्‍तर ने दावा किया कि सचिन तेंदुलकर मौजूदा युग में 1 लाख रन बना देते
  • रवि शास्‍त्री ने इसी बातचीत के दौरान नियम बदलने की सलाह दी थी

मस्‍कट: क्‍या क्रिकेट बल्‍लेबाजों के अधीन हो गया है? पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर के मुताबिक यह सही है क्‍योंकि नए नियम ने दुनियाभर में बल्‍लेबाजों को काफी छूट दी है। अख्‍तर ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूदा युग में खेल रहे होते तो 1 लाख से ज्‍यादा रन बना देते। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अख्‍तर ने आईसीसी पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'आपके पास दो नई गेंदें हैं। आपको नियम सख्‍त बनाने चाहिए।'

शोएब अख्‍तर ने आगे कहा, 'आपने आज कल बल्‍लेबाजों को इतनी आजादी दे रखी है। आपने अब तीन रिव्‍यु की अनुमति दी है। अगर हमारे समय में तीन रिव्‍यु होते तो सचिन तेंदुलकर 1 लाख रन बना देता।' शोएब अख्‍तर ने सचिन तेंदुलकर को टफ बल्‍लेबाज करार दिया, जो ऐसे युग में खेले, जहां इतिहास के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों का सामना करना पड़ा।

अख्‍तर ने कहा, 'जिस कारण मुझे सचिन पर तरस आता है, वो ये कि शुरूआत में उन्‍हें वसीम अकरम, वकार यूनिस के खिलाफ खेलना पड़ा। उन्‍होंने शेन वॉर्न के खिलाफ खेला। फिर उन्‍हें ब्रेट ली और शोएब अख्‍तर का सामना करना पड़ा। बाद में उन्‍होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों का सामना किय। इसलिए मैं उन्‍हें टफ बल्‍लेबाज बुलाता हूं। आज कल बल्‍लेबाजों के अधीन क्रिकेट होता है।'

पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'पहले एक बल्‍लेबाज के रूप में भी आप आनंद उठाते थे कि तेज गेंदबाज उड़ते हुए बाल लेकर आपकी तरफ आ रहे हैं और बाउंसर पटक रहे हैं।' इसी बातचीत में रवि शास्‍त्री ने भी अनोखी सलाह दी, जिससे खेल का रोमांच दोगुना हो सकता है। रवि शास्‍त्री ने कहा, 'अगर आपको संतुलित करना है, तो आपको एक ओवर में दो बाउंसर की पाबंदी हटाना पड़ेगी। इसे बढ़ाइए। मैं ऐसा इसिलिए बोल रहा हूं क्‍योंकि यह उत्‍साहजनक है।' बता दें कि शोएब अख्‍तर इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं जबकि रवि शास्‍त्री इसी टूर्नामेंट के कमिश्‍नर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल