लाइव टीवी

17 साल की भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा का दबदबा, रैंकिंग में नंबर.1 पर बरकरार

Shafali Verma
Updated Jun 01, 2021 | 21:07 IST

Shefali Verma in ICC Women's T20I Rankings: आईसीसी की ताजा महिला टी20 रैंकिंग में भारत की 17 वर्षीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा का नंबर.1 स्थान पर दबदबा जारी है।

Loading ...
Shafali VermaShafali Verma
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Shafali Verma
मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग
  • भारत की 17 वर्षीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा का धमाल जारी
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी का दबदबा

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की जारी महिला बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। शेफाली के 776 रेटिंग अंक है और उनके तथा दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बीच 32 अंकों का फैसला है।

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 693 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जो 640 अंक लेकर शीर्ष-10 में शामिल हैं।

स्कॉटलैंड की ऑल राउंडर कैथरिन ब्राइस जिन्हें दिसंबर में आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेटर ऑफ द डिकेड नामित किया गया था वह नौ स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम की दो गेंदबाज शीर्ष-10 रैंकिंग में शामिल हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा 705 रेटिंग अंकों के साथ छठे और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राधा यादव 702 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 799 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल