लाइव टीवी

"आपने लगभग मेरा पैर तोड़ दिया था", शोएब अख्‍तर और एबी डिविलियर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत

Updated Apr 30, 2022 | 12:44 IST

Ab De Villiers twitter conversation with Shoaib Akhtar: शोएब अख्‍तर की तेज गेंदबाजी के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एबी डिविलियर्स ने लिखा, 'मुझे अब भी बुरे सपने आते हैं।' यहां से दोनों दिग्‍गज क्रिकेटरों के बीच मजेदार बातचीत हुई।

Loading ...
शोएब अख्‍तर और एबी डिविलियर्स
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर और एबी डिविलियर्स के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत
  • एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्‍हें अब भी अख्‍तर की गेंदबाजी के बुरे सपने आते हैं
  • शोएब अख्‍तर ने डिविलियर्स की तारीफ करने के बाद एक वीडियो शेयर करके मजे लिए

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अब भी दर्ज है। अख्‍तर ने 161.3 केएमपीएच का आंकड़ा छुआ था। गति से ज्‍यादा अख्‍तर का बल्‍लेबाजों पर जो प्रभाव था, वो भूलना मुश्किल है। उन्‍होंने कई खतरनाक गेंदबाजी स्‍पेल डाले, जो बल्‍लेबाजों के लिए आज भी बुरे सपने की तरह हैं। मजबूत कद काठी होने के साथ-साथ अख्‍तर का खतरनाक रन-अप बल्‍लेबाजों के मन में खौफ भरने के लिए काफी था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के आधिकारिक हैंडल ने शोएब अख्‍तर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने युवा शेन वॉटसन को घातक बाउंसर डाली थी। इस पर वॉटसन ने जवाब दिया था, 'मेरा 21वां जन्‍मदिन बिताने का क्‍या तो तरीका था। शोएब अख्‍तर बहुत अच्‍छे थे और बहुत तेज गेंद डाली थी।' वॉटसन ने ट्वीट पर एबी डिविलियर्स ने प्रतिक्रिया दी, 'ओह मैन! अब भी बुरे सपने आते हैं।'

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर की फेंकी थी सबसे तेज गेंद, जानिए क्यों आईसीसी ने इसे नहीं दी थी मान्यता

एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में शोएब अख्‍तर जुड़े और उन्‍होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने अपने खेलने वाले दिनों में गेंदबाजों की रातों की नींद उड़ाई है। अख्‍तर ने साथ ही कहा कि उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड से बातचीत करके मजा आया। डिविलियर्स ने फिर अख्‍तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और उन्‍हें सुपरस्‍पोर्ट पार्क पर खेले गए मैच की याद दिलाई जब पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने लगभग उनका पैर तोड़ दिया था। प्रोटियाज बल्‍लेबाज ने मजाकिया लहजे में साथ ही कहा कि कैसे रावलपिंडी तेज गेंदबाज के खिलाफ पुल शॉट खेलना बड़ी गलती थी।

डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'हाहा। अच्‍छे पुराने दिन। मेरी युवा उम्र में जब मैंने आपकी गेंद पर पुल शॉट की सहायता से छक्‍का मारने का फैसला किया तो इसके बाद सुपरस्‍पोर्ट पार्क पर आपने लगभग मेरा पैर तोड़ दिया था। जिस पल गेंद मेरे बल्‍ले पर लगी, मुझे समझ आ गया ये बड़ी गलती है।' डिविलियर्स के ट्वीट पर जवाब देते हुए अख्‍तर ने पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने पुल शॉट खेला तो उनके बल्‍ले से गेंद लगकर स्‍टंप पर जा लगी। अख्‍तर ने मस्‍ती में लिखा, 'हर पुल छक्‍के के लिए नहीं जाता है। हाहाहा।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर भड़के पूर्व कप्तान व कोच मिस्बाह उल हक, पूर्व पीएम इमरान खान पर भी बोले

दोनों क्रिकेटरों ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लंबे समय अपने देश की टीम में अहम भूमिका निभाई और युवाओं के लिए दोनों ही प्रेरणास्रोत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल