लाइव टीवी

सूर्यकुमार यादव ने खरीदी मर्सिडीज की वो महंगी कार, जो भारत में नहीं है बिकाऊ, जानिए इसकी कीमत

Updated Aug 13, 2022 | 18:35 IST

Suryakumar Yadav buys new car: भारतीय टीम के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने कार कलेक्‍शन में इजाफा किया है। भारतीय बल्‍लेबाज ने मर्सिडीज की वो कार खरीदी है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है। सूर्या के लिए शो रूम विशेष रूप से सजाया गया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सूर्यकुमार यादव
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने मर्सिडीज की नई कार खरीदी
  • सूर्या ने जो कार का मॉडल लिया, वो भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है
  • सूर्या के लिए विशेष रूप से शो रूम सजाया गया था

मुंबई: भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आगामी एशिया कप से पहले अपने आप को एक खास तोहफा दिया है। सूर्या ने ब्रांड न्‍यू मर्सिडीज बेंज एसयूपी जीएलएस एएमजी 63 कार खरीदी है। इस कार की कीमत 2.15 करोड़ रुपए है। भारतीय बल्‍लेबाज प्रीमियम कारों के प्रति जुनूनी हैं और उनके पास शानदार कलेक्‍शन है। सूर्या ने इस महीने की शुरूआत में ही पोर्श टर्बो 911 कंवर्टिबल कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 3.64 करोड़ रुपए है। वहीं मई में उन्‍होंने द डिटेलिंग स्‍टूडियो केसाथ अपनी ऑफ फील्‍ड पार्टनरशिप का खुलासा किया था, जो कार कस्‍टमाइजेशन सर्विसेज मुहैया कराता है।

मजेदार बात यह है कि जीएलएस एएमजी 63 भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है और यह सूर्या के ऑटोमोबाइल कलेक्‍शन में शानदार जुड़ाव है। कार डीलरशिप ऑटो हंगर ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिये सूर्या को नई कार की बधाई दी। उन्‍होंने अपना शो रूम क्रिकेट थीम पर सजाया और खिलाड़ी का पोस्‍टर व क्रिकेटर और उनकी पत्‍नी देविका शेट्टी के लिए पिच बनाकर रखी।

ऑटो हंगर ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर लिखा, 'भारतीय रंग में चमकने के बाद आप अपनी प्राथमिक लक्‍जरी कार ब्रांड ऑटो हंगर को चुनकर जिंदगी में एक बार फिर चमके। हम सूर्यकुमार यादव को उनकी नई मर्सिडीज बेन्‍ज जीएलएस के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्‍मीद है कि नई कार आपकी जिंदगी में ज्‍यादा मजेदार अनुभव जुड़े। हम आपको भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और ऑटो हंगर परिवार में आपका स्‍वागत करते हैं।'

सूर्यकुमार यादव अब एशिया कप में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे। सूर्या को भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का प्रमुख बल्‍लेबाज माना जा रहा है। सूर्या मैदान के हर कोने में शॉट खेलना जानते हैं, जो उनकी खूबी को दर्शाता है। इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भी सूर्या को टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल