- भारतीय टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से भिड़ेगी
- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा
- भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में दो मैच जीते जबकि एक मैच गंवाया
एडिलेड: भारतीय टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। याद दिला दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट की शिकस्त मिली थी।
भारतीय टीम को अपने अगले दो मैच बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है और उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है। हालांकि, भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि दक्षिण अफ्रीका एक मैच हार जाए ताकि वो ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में प्रभावी शुरूआत की, लेकिन उसकी कुछ कमियां खुलकर सामने आईं हैं। भारत की सबसे बड़ी चिंता केएल राहुल का खराब फॉर्म हैं।
भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने तीन मैचों में केवल 22 रन बनाए हैं। वो एक बार भी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। बहरहाल, एडिलेड में मंगलवार को केएल राहुल ने नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया और अपनी खोई हुई लय हासिल करने की कोशिश की। सीनियर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने केएल राहुल से लंबी बातचीत की। राहुल जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कोहली बीच में आए और उन्हें शॉट्स खेलने की महत्वपूर्ण टिप्स दी।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए बल्लेबाज का समर्थन किया और विश्वास जताया कि वो भविष्य के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। द्रविड़ ने केएल राहुल को टीम से बाहर करने की सलाह को खारिज किया और इस बात पर सकारात्मक दिखे कि बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे। द्रविड़ ने कहा, 'मेरे ख्याल से वो शानदार खिलाड़ी हैं और उनका ट्रैक रिकॉर्ड इसका सबूत है। मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। टी20 इंटरनेशनल में ऐसी चीजें होती हैं। टॉप- ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए आसानी नहीं होती। यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण है।'
द्रविड़ ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से राहुल ने अभ्यास मैचों में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का अच्छी तरह सामना किया था। मुझे उम्मीद है कि राहुल अगले कुछ मैचों में दमदार प्रदर्शन करेंगे। हम सभी को उसका गुण पता है। वो इस स्थिति के लिए बेहतरीन बल्लेबाज है। उसका पूरा खेल अच्छा है और उनका बैकफुट गेम भी शानदार है, जो इस तरह की स्थिति के लिए जरूरी है। वो जिस तरह शॉट खेल रहे हैं, उससे हम खुश हैं।'