लाइव टीवी

Happy Birthday Chris Gayle: 'यूनिवर्स बॉस' के नाम दर्ज हैं आईपीएल के ये 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स

Updated Sep 21, 2020 | 16:48 IST

Happy Birthday Chris Gayle: विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। चलिए नजर डालते हैं आईपीएल के उन तीन विशाल रिकॉर्ड्स पर, जो अब भी यूनिवर्स बॉस के नाम दर्ज हैं।

Loading ...
क्रिस गेल
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रहे हैं
  • बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इस साल पंजाब का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं
  • 41वें जन्‍मदिन पर गेल के आईपीएल में तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर

नई दिल्‍ली: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज गेल दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं। उन्‍होंने अब तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लिया है और वेस्‍टइंडीज का 103 टेस्‍ट, 301 वनडे व 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्‍व किया है।

दुनिया के सबसे आक्रामक बल्‍लेबाजों में से एक गेल ने टेस्‍ट में 7214, वनडे में 10,480 और टी20 इंटरनेशनल में 1627 रन बनाए हैं। आईपीएल में गेल को खेलते हुए काफी समय हो गया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को भारत में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। गेल ने अपना आईपीएल करियर केकेआर से शुरू किया था। फिर आरसीबी में रहकर उन्‍होंने काफी सफलता हासिल की।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को 2011 में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। वह लीग में नहीं खेलने वाले थे। मगर डर्क नानेस के चोटिल होने पर उन्‍हें आरसीबी में मौका मिला। गेल ने विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी में सात साल बिताए। 2018 में वह किंग्‍स इलेवन पंजाब से जुड़े। क्रिस गेल इस समय यूएई में हैं। क्रिस गेल के जन्‍मदिन पर आईपीएल के तीन सबसे बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिसके मालिक 'यूनिवर्स बॉस' हैं।

आईपीएल में सबसे बड़ा स्‍कोर

आरसीबी के लिए तीसरे सीजन में खेलते हुए क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 175 रन बनाकर नाबाद रहे। गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में शतक जमा दिया था और 66 गेंदों में 175 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने उनकी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए। गेल के नाम अब भी आईपीएल का सबसे बड़ा स्‍कोर और टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।

दो बार आईपीएल में बनाए 700 से ज्‍यादा रन

क्रिस गेल एकमात्र बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में दो मौकों पर 700 या ज्‍यादा रन बनाए हैं। 2012 और 2013 में गेल ने 700 से ज्‍यादा रन बनाए जबकि 2011 में उन्‍होंने 608 रन बनाए थे। 2011 से 2013 के बीच गेल ने चार शतक जमाए और उनका स्‍ट्राइक रेट 150 से ज्‍यादा था। 2013 में वह आईपीएल के इतिहास के पन्‍नों में शामिल हुए जब टी20 लीग में दो बार 700 से ज्‍यादा रन बनाए।

पिछले साल डेविड वॉर्नर ही गेल के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन 8 रन पीछे रह गए थे। वॉर्नर विश्‍व कप की तैयारी के लिए स्‍वदेश वापस लौट गए थे। गेल ने 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप जीती थी।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के

इसमें तो कोई हैरानी नहीं हुई होगी। गेंद पर सबसे सफाई से प्रहार करने वाले गेल ने लीग में 326 छक्‍के जमाए हैं। गेल के बाद दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स 212 छक्‍के के साथ काबिज हैं। उम्‍मीद है कि कैरेबियाई बल्‍लेबाज के छक्‍कों का रिकॉर्ड लंबे समय तक काबिज रहेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।