लाइव टीवी

आईपीएल 2020 में नहीं थम रही है इस युवा बल्लेबाज की धमक, जड़ा एक और अर्धशतक

Updated Oct 10, 2020 | 18:14 IST

भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने एक और अर्धशतक जड़ दिया।

Loading ...
शुभमन गिल (साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
  • केकेआर के लिए मौजूदा सीजन में जड़ा दूसरा अर्धशतक
  • अबतक बना चुके हैं 44 की औसत से 220 रन
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी नाबाद 70 रन की पारी

अबुधाबी: भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जा रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने एक और अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। 

पारी की शुरुआत करने आए गिल 17.5 ओवर तक पिच पर डटे रहे। गिल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत में 47 गेंद में 57 रन बनाकर वो रन आउट हुए। उन्होंने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंद में 82 रन की साझेदारी की। इस दौरान कार्तिक ने जहां 23 गेंद में 53 रन का योगदान दिया वहीं गिल ने दूसरे छोर पर डटे रहकर 20 गेंद में 28 रन बनाए और अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया। 

आईपीएल 2020 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
गिल ने आईपीएल 2020 में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। 6 मैच की 6 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए गिल  44 के औसत और 117.20 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बना चुके हैं।  इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। अबतक 6 मैच में वो 7, 70*, 47, 28, 11 और 57 रन की पारी खेल चुके हैं। केकेआर की टीम के अबतक के प्रदर्शन में उनकी अहम भूमिका रही है। केकेआर आईपीएल 2020 में जहां तक भी पहुंचेगा उसमें शुभमन गिल की अहम भूमिका रहेगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।