लाइव टीवी

जयदेव उनादकट ने बताया, दमदार वापसी के लिए मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों का प्लान

Updated Apr 20, 2022 | 19:54 IST

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बताया है कि टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी के लिए मुंबई इंडियन्स की गेंदबाजी यूनिट को क्या करना होगा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
जयदेव उनादकट(साभार Mumbai Indians)
मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियन्स को सीजन में लगातार 6 मुकाबलों में मिली है हार
  • संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है मुंबई का अगला मुकाबला
  • मुंबई के गेंदबाज इस बार नहीं मचा पा रहे हैं धमाल

नवी मुंबई: लगातार हार का सिलसिला तोड़ने को बेताब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बुधवार को कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मुकाबले में गेंदबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई इंडियंस अभी तक खेले सभी छह मैच हार चुकी है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने निराश किया है। उनादकट, बासिल थम्पी और मुरुगन अश्विन सभी महंगे साबित हुए हैं। उनादकट ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सामूहिक प्रयास की जरूरत है और हमें उसी पर जोर देना होगा। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए गेंदबाज
उन्होंने कहा, 'हमारे कुछ गेंदबाजों ने कुछ अच्छे ओवर डाले हैं लेकिन एक ईकाई के रूप में मिलकर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमने बात की है कि एक ईकाई के रूप में कैसे अच्छा खेलना है। डेथ ओवरों या पावरप्ले पर कोई नहीं बात नहीं हुई है, बस बात एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन पर ही की गई है।'

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई को जीतने होंगे आठों मुकाबले
मुंबई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये अब बाकी आठों मैच जीतने होंगे लेकिन उनादकट ने कहा कि वह इतने आगे की नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, 'इतना आगे की सोचने की कोई जरूरत नहीं है। हमें मैच दर मैच फोकस करके अपने प्रदर्शन के दुरूस्त करना होगा। एक बार ऐसा होने पर सब ठीक हो जायेगा। फिलहाल एक जीत और दो अंक से खाता खोलना अहम है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।