लाइव टीवी

सुरेश रैना के बाद आईपीएल में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने शिखर धवन

Updated May 23, 2022 | 08:40 IST

धवन ने आईपीएल में लगातार सात सीजन वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले केवल दो खिलाड़ी कर सके हैं। 

Loading ...
शिखर धवन( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • शिखर धवन ने लगातार सातवीं बार आईपीएल में पूरे किए 400 रन
  • ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय और तीसरे खिलाड़ी हैं
  • पंजाब किंग्स की टीम में शामिल होने के बाद भी नहीं थमा धवन का बल्ला

मुंबई: टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का आईपीएल में धमाल इस बार भी जारी रहा। भले ही उनकी टीम पंजाब किंग्स लीग दौर के खत्म होने के बाद अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही लेकिन धवन का बल्ला इस बार भी चला और वो सीजन में एक बार फिर 400 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। रविवार को हैदराबाद के खिलाफ धवन ने 32 गेंद में 39 रन की पारी खेली। 

सीजन में बनाए कुल 460 रन
मौजूदा सीजन में धवन ने 14 मैच की 14 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 460 रन 38.33 के औसत और 122.66 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल  हैं। सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 88 रन रहा। इस प्रदर्शन के साथ वो सीजन में लीग दौर की समाप्ति तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में जोस बटलर(629), केएल राहुल(537) और क्विंटन डिकॉक(502) के बाद चौथे पायदान पर रहे। 

लगातार सात बार सीजन में 400 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय 
शिखर धवन ने आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर लगातार सातवीं बार चार सौ से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया। उनसे पहले आईपीएल में ऐसा सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर कर सके हैं। धवन साल 2016 से लेकर अबतक लगातार सात सीजन में आईपीएल में 400 रन बनाने में सफल हुए हैं।

इस तरह धवन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सुरेश रैना ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे उन्होंने साल 2008 से 2014 के बीच ऐसा लगातार सात साल किया था। वहीं हैदराबाद में धवन के साथी खिलाड़ी रहे वॉर्नर साल 2013 से 2020 तक ऐसा करने में सफल रहे। साल 2021 में वॉर्नर को अधिकांश समय डग आउट में बैठा रहना पड़ा और वो लगातार आठवीं बार ऐसा कर पाने से चूक गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।