लाइव टीवी

Sidhu Moosewala Murder : मूसेवाला मर्डर केस में एक और गैंगस्टर की एंट्री, 5 लाख के इनाम की घोषणा

moosewala murder case gangster bhuppi rana announces 5 lakh rupee award
Updated Jun 02, 2022 | 10:14 IST

Sidhu Moosewala Murder news : भुप्पी राणा कथित रूप से नीरज बवाना और बंबीहा गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। भुप्पी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का विक्की मिन्दूखेड़ा की हत्या में कोई रोल नहीं था। हम जो भी करते हैं अपने दम पर करते हैं।

Loading ...

Sidhu Moosewala Murder case : सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में अब एक और गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंटी हुई है। भुप्पी राणा ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का पता बताने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। उसने मूसेवाल की मौत का बदला लेने की बात कही है। भूप्पी राणा ने कहा है कि जिसने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में साथ दिया है, एक-एक करके सब को मारा जाएगा। भुप्पी राणा कथित रूप से नीरज बवाना और बंबीहा गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। भुप्पी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का विक्की मिन्दूखेड़ा की हत्या में कोई रोल नहीं था। हम जो भी करते हैं अपने दम पर करते हैं।